Advertisement
24 को सीएम का पुतला दहन और 25 को उपवास करेगा जिला मुखिया संघ
धनबाद : झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था को खत्म कर ग्राम विकास समिति और आदिवासी विकास समिति गठित करने के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में जिला मुखिया संघ ने 25 मई को प्रधानमंत्री के बालियापुर में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उस दिन प्रदेश के सभी 256 मुखिया गांधी […]
धनबाद : झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था को खत्म कर ग्राम विकास समिति और आदिवासी विकास समिति गठित करने के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में जिला मुखिया संघ ने 25 मई को प्रधानमंत्री के बालियापुर में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उस दिन प्रदेश के सभी 256 मुखिया गांधी सेवा सदन में उपवास पर रहेंगे.
इसके पहले 24 मई को रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन करेंगे. पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त करने की साजिश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करायेंगे. यह निर्णय सोमवार को निरीक्षण भवन में धनबाद जिला मुखिया संघ की हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया.
24 को मुख्यमंत्री का पुतला दहन : बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संजय महतो ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास मुखिया के रहते अलग से दो समिति का गठन कर पंचायती राज अधिनियम के विपरीत जाने का काम कर रहे हैं. इससे मुखिया का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. बैठक में विकास कुमार महतो, मनोज कुमार हाड़ी, मोबिन अंसारी, अनवर अंसारी, रफीक अंसारी, अनीता गोराई, विकास महतो, पिंकी देवी, ललिता देवी, साधु हाजरा, सुभाष गिरी, अनवर अंसारी, सुधीर महतो, किरण सिंह, आरती देवी, योगेंद्र दास, परशुराम महतो, प्रेमचंद महतो, बैजनाथ रजक, रामनाथ रजवार, महावीर महतो, मोतीलाल रवानी, मिहिर मंडल, कुसुम देवी, रीना देवी आदि शामिल थीं. बताया गया कि सीएम के सचिव द्वारा जारी वित्तीय पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकार मनरेगा, पीएम आवास योजना, फोर्टिन फाइनेंस सहित कई योजनाओं को समिति के हवाले करने जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement