Advertisement
एयरपोर्ट, फ्लाइओवर क्यों नहीं बन रहे, 26 जोड़ी ट्रेन छीन ली
धनबाद : प्रधानमंत्री के दौरे पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सवाल पूछे हैं. जनहित से जुड़े मुद्दे की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. पार्टी प्रतिनिधिमंडल धनबाद की समस्याओं को […]
धनबाद : प्रधानमंत्री के दौरे पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सवाल पूछे हैं. जनहित से जुड़े मुद्दे की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. पार्टी प्रतिनिधिमंडल धनबाद की समस्याओं को लेकर पीएम को ज्ञापन देना चाहता था. जिला प्रशासन ने समय दिलाने में असमर्थता जतायी है. पार्टी मामले में पीएमओ से संपर्क कर समय लेने की कोशिश कर रही है.
इसके अलावा धनबाद में एयरपोर्ट, फलाइओवर निर्माण और 25 के कार्यक्रम को लेकर होने वाले खर्च पर भी सवाल किये गये हैं.
धनबाद के साथ सौतेला व्यवहार सांसद लड़ाई का नेतृत्व करें
वरीय कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर धनबाद की जन समस्याओं से संबंधित पत्र सांसद पीएन सिंह को लिखा है. उन्होंने कहा है कि ‘वह एक नागरिक के नाते धनबाद के सांसद नहीं अपने अभिभावक को पत्र लिख रहे हैं. चार साल में जनसमस्याएं चरम पर हैं. केंद्र सरकार ने बुलेट ट्रेन चलाने की नींव रखी है. यह गौरव की बात है. लेकिन धनबाद के साथ सौतेला व्यवहार कर एक साथ 26 जोड़ी ट्रेन छीन ली गयी. धनबाद में प्रस्तावित एम्स व हवाई अड्डा भी छीन गया. दोनों परियोजनाएं देवघर चली गयीं. धनबाद की जनता को विश्वास है कि अगर आप इन मुद्दों को निजी लड़ाई के रूप में लें तो दोनों परियोजनाओं की धनबाद वापसी संभव है. धनबाद के कोयला से देश रौशन हो रहा है और धनबाद में लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं. यह समस्या किसी राजनीतिक दल नहीं धनबाद की जनता की है. बतौर एमपी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर उक्त मुद्दों पर ज्ञापन देने का समय मांगें. विश्वास है कि आप दलगत राजनीति से ऊपर उठकर धनबाद की जनता के साथ खड़े होंगे. अगर आप इस लड़ाई का नेतृत्व करें तो सरकार को धनबाद के प्रति सौतेला व्यवहार बदलना होगा. खुशहाल धनबाद का सपना साकार होगा’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement