Advertisement
कॉमर्स में डी-नोबिली की जाह्नवी और आर्ट्स में कार्मल की तृषा सिंह धनबाद जिला टॉपर
रांची /धनबाद : सीआइसीएसइ बोर्ड की 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में स्टेट के टॉप टेन में धनबाद के तीन बच्चे हैं. डी-नोबिली सीएमआरआइ का गौरव यादव 98 प्रतिशत अंकों के साथ धनबाद जिला टॉपर हुआ है. स्टेट में वह तीसरे स्थान पर है. इसी स्कूल के पुष्कर कुमार और व अवसार शोएब स्टेट में […]
रांची /धनबाद : सीआइसीएसइ बोर्ड की 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में स्टेट के टॉप टेन में धनबाद के तीन बच्चे हैं. डी-नोबिली सीएमआरआइ का गौरव यादव 98 प्रतिशत अंकों के साथ धनबाद जिला टॉपर हुआ है. स्टेट में वह तीसरे स्थान पर है. इसी स्कूल के पुष्कर कुमार और व अवसार शोएब स्टेट में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं.
जमशेदपुर की नरभेराम हंसराज की छात्रा राधिका पटवारी स्टेट टॉपर बनी हैं. राधिका को 98.75 फीसदी अंक मिले हैं. इसी विद्यालय के अभिमन्यु सोम और सेक्रेड हर्ट कान्वेंट की प्रार्थना दास 98.25 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं.
आइसीएसइ की 12वीं विज्ञान की परीक्षा में राज्य भर से 10 हजार से अधिक बच्चे शामिल हुए थे. 98 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.12 वीं साइंस में स्टेट टाॅप टेन की सूची में कुल 20 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इनमें छह लड़कियां हैं
कॉमर्स : स्टेट टॉप टेन में 17 विद्यार्थी
कॉमर्स में लोयोला स्कूल जमशेदपुर के अभिषेक अग्रवाल ने राज्य में पहला स्थान लाया है. अभिषेक अग्रवाल को कुल 99.25 प्रतिशत अंक मिले हैं.
राज्य में दूसरे अौर तीसरे स्थान पर भी जमशेदपुर का दबदबा रहा. यहां के सेक्रेड हर्ट कान्वेंट की यातिका छाबड़ा और डीबीएमएस के राघव सिंगोडिया 98.5 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर इसी स्कूल की सलोनी सरायवाला रही. सलोनी को 97.5 प्रतिशत अंक आया है. कॉमर्स टॉप टेन की सूची में 14 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इनमें छह लड़कियां हैं.
आर्ट्स : स्टेट टॉप टेन में 12 विद्यार्थी
आर्ट्स में जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की शिवांगी तिवारी 98.5 फीसदी अंक लाकर राज्य में पहले स्थान पर रही. स्टेट टॉप चार में जमशेदपुर के ही विद्यार्थी रहे. लोयोला स्कूल के अक्षत भूषण 98 फीसदी अंक लाकर दूसरे और इसी स्कूल की अतासी बनर्जी 96.50 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. आर्ट्स में स्टेट टॉप टेन की सूची में कुल 12 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इनमें चार जमशेदपुर, चार रांची और चार धनबाद के हैं. रांची में लॉरेटो कॉन्वेंट की अनुश्री पहले स्थान पर रही. अनुश्री को कुल 93 प्रतिशत अंक मिला है. स्टेट टॉप टेन की सूची में अनुश्री छठे स्थान पर रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement