Advertisement
पीएम के कार्यक्रम की तैयारी तेज आइआइटी दौरे पर संशय बरकरार
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आइआइटी आइएसएम दौरे पर संशय बरकरार है. शनिवार देर शाम तक भी पीएमओ से इस कार्यक्रम को लेकर हरी झंडी नहीं मिली. दूसरी तरफ, बलियापुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. आज समाहरणालय में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई एक बैठक […]
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आइआइटी आइएसएम दौरे पर संशय बरकरार है. शनिवार देर शाम तक भी पीएमओ से इस कार्यक्रम को लेकर हरी झंडी नहीं मिली. दूसरी तरफ, बलियापुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है.
आज समाहरणालय में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जन प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की गयी. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, ढुलू महतो, जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई, चिरकुंडा नप अध्यक्ष डबलू बाउरी, जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के अलावा डीडीसी कुलदीप चौधरी, एसडीएम अनन्य मित्तल, डीआरडीए के निदेशक पीएन मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीसी ने सभी जन प्रतिनिधियों को 25 मई के पीएम के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह धनबाद के लिए गर्व की बात है. सभी को कार्यक्रम की सफलता के लिए जुट जाना चाहिए.
एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना : बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में पीएम द्वारा सिंदरी में प्रस्तावित खाद कारखाना का शिलान्यास किया जायेगा. साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. बरवाअड्डा हवाई अड्डा को भी सजाया-संवारा जा रहा है. दोनों ही विकल्प खुला रखा गया है. पीएम के कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की भागीदारी कराने की तैयारी चल रही है. बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों ने बताया कि उन लोगों के क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. बाद में डीसी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर कार्यक्रम को लेकर कई निर्देश दिये.
दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे कि नहीं? : पीएम धनबाद दौरे के दौरान आइआइटी आइएसएम में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे या नहीं पर स्पष्ट फैसला नहीं हो पाया है. आइआइटी प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी ऊहापोह में हैं. वैसे अब तक पीएमओ से सूचना नहीं आने से आइआइटी में चल रही तैयारियां धीमी पड़ गयी हैं. हालांकि आइआइटी जाने वाली सड़कों की मरम्मत वगैरह का काम चल रहा है. लेकिन आइएसएम कैंपस के अंदर पंडाल वगैरह का काम शुरू नहीं हो पाया है. भवनों का रंग-रोगन जरूर चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement