27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से रंगदारी के आरोप में फहीम का भांजा-भाई जेल गया

धनबाद : जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के बेटों व भांजों की रंगदारी से इलाके के लोग परेशान हैं. कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही है. जमीन व दुकान लिखने का दबाव दिया जा रहा है. इनकार करने पर घर में जाकर जान मारने की धमकी दी जा रही है. महिलाओं से दुर्व्यवहार किया […]

धनबाद : जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के बेटों व भांजों की रंगदारी से इलाके के लोग परेशान हैं. कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही है. जमीन व दुकान लिखने का दबाव दिया जा रहा है. इनकार करने पर घर में जाकर जान मारने की धमकी दी जा रही है. महिलाओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है. नया बाजार रमजान मंजिल निवासी शोएब आलम की शिकायत पर बैंक मोड़ पुलिस ने केस दर्ज कर फहीम के भांजे गॉडवीन खान व फहीम के चचेरे भाई पूर्व वार्ड पार्षद इम्तियाज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इम्तियाज केस में अप्राथमिकी अभियुक्त है. नया बाजार निवासी शोएब आलम की कबाड़ी पट्टी में मोटर-पार्ट्स की दुकान है. फहीम का बेटा इकबाल खान, रज्जन खान, भांजा गॉडवीन खान, बंटी खान व प्रिंस खान फरवरी से ही शोएब व उसके परिजनों को रंगदारी के लिए तंग कर रहा है. लगातार धमकी दी जा रही है. दुकान व बगल की पांच कट्ठा जमीन लिख देने का दबाव दिया जा रहा है. गुर्गे शोएब के घर जाकर धमकी दे रहे थे, महिलाओं के साथ दु‌र्व्यवहार कर कर रहे थे. शोएब की शिकायत पर एक मई की शाम बैंक मोड़ थाना में फहीम के भांजे गॉडवीन खान, बंटी खान, प्रिंस खान, बेटे इकबाल व रज्जन खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
पूर्व पार्षद ने अपने घर बुला दिलवायी धमकी : आरोप है कि फहीम का चचेरा भाई पूर्व वार्ड पार्षद इम्तियाज खान ने अपने घर में पार्ट्स दुकानदार शोएब को बुलाया था. घर में फहीम का भांजा व बेटा भी मौजूद था. इम्तियाज की मौजूदगी में फहीम के भांजों व बेटों ने शोएब को कहा कि जमीन लिख दें. जमीन नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी. कारोबारी को फोन से भी लगातार धमकी मिल रही थी. कारोबारी ने पुलिस को कॉल रिकार्ड भी दिया है. पुलिस जांच में इम्तियाज खान को केस का नन एफआइआर अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने गॉडवीन व इम्तियाज को मंगलवार की शाम ही गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को बुधवार को धनबाद जेल भेज दिया गया.
पीएमओ व सीएमओ तक पहुंची शिकायत : फहीम के भांजों व बेटों की रंगदारी की शिकायत शोएब ने पीएमओ व सीएमओ में की थी. सीएम जनसंवाद से धनबाद पुलिस को नोटिस भेजा गया था. पीएमओ से शिकायत पत्र रांची सीएओ को भेजी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें