धनबाद: किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस साल 36,000 किसानों को केसीसी बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी बैंकों को लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है. लेकिन, जिला स्तरीय तकनीकी कमेटी की बैठक नहीं होने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
मॉनसून शुरू होने में एक माह बचा हुआ है. लेकिन अब तक बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण शुरू नहीं किया, जबकि एक अप्रैल से हर हाल में केसीसी वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जानी थी. यही नहीं केसीसी के लिए स्केल ऑफ फाइनांस भी निर्धारित नहीं किया गया है. स्केल ऑफ फाइनांस के निर्धारण को लेकर बैंक भी असमंजस में है.