धनबाद: एनएच 32 तथा अन्य एजेंसियों की प्रतीक्षा करते -करते अंतत: पीके राय कॉलेज प्रबंधन ने अपने खर्च से गेट के समक्ष टूटे रोड फ्लैक की मरम्मत करा दी. मामले में धनबाद के अधिवक्ता आरपी चौधरी ने सदर अनुमंडलाधिकारी के यहां केस भी दर्ज कराया है. केस संबंधी खबर पिछले दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी. केस संख्या एमपी केस नंबर 252 / 2014 में कॉलेज के प्राचार्य सहित एनएच 32 के कार्यपालक अभियंता, विभावि के कुलपति व रजिस्ट्रार को आरोपित बनाया गया है.
क्या था आरोप : एनएच 32 की सड़क से पीके राय कॉलेज गेट के पास जो फ्लैक है, वहां गड्ढा के कारण छात्रों के साथ-साथ आमजन को परेशानी है. आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है.
परिस्थितिवश जरूरी हो गया था : प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि नियमत: यह काम कॉलेज का नहीं था, लेकिन छात्र-छात्राओं सहित कॉलेज आने वाले आमजन की परेशानी को देखते हुए काम कराया गया.