28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्पैच में तेजी लाएं कोल कंपनियां

धनबाद : देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोल कंपनियां कोयला उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच में भी तेजी लाएं, ताकि पावर कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में कोयला आपूर्ति हो सके. उक्त बातें कोयला मंत्रालय के अवर सचिव सह कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन सुरेश कुमार ने कही.वह सोमवार को बीसीसीएल, इसीएल व […]

धनबाद : देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोल कंपनियां कोयला उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच में भी तेजी लाएं, ताकि पावर कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में कोयला आपूर्ति हो सके. उक्त बातें कोयला मंत्रालय के अवर सचिव सह कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन सुरेश कुमार ने कही.वह सोमवार को बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल सीएमडी व निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे.
उन्होंने सभी कोल कंपनियों के कोलियरी में पड़े कोयला स्टॉक को अविलंब कम करने के निर्देश दिये. सभी को लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच करने की बात कही. कांफ्रेंसिंग में बीसीसीएल सह इसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (परिचालन) देव गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी के अलावा सभी कोल कंपनियों के सीएमडी व निदेशक उपस्थित थे.
30 रैक डिस्पैच करे बीसीसीएल : चेयरमैन श्री सिंह ने बीसीसीएल को प्रतिदिन कम से कम 30 रैक कोल डिस्पैच करने का निर्देश दिया. बीसीसीएल की ओर से बताया गया कि वर्तमान में कंपनी 22 से 25 रैक डिस्पैच कर रही है. अगर रैक की उपलब्धता हो तो कंपनी रोज 30 रैक भी डिस्पैच कर सकती है.
रिटायरमेंट के बाद क्वार्टर नहीं छोड़ा तो रुकेगी ग्रेच्युटी
धनबाद : बीसीसीएल फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) की बैठक सोमवार को कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें रिटायरमेंट के बाद कंपनी का क्वार्टर नहीं छोड़ने वाले कर्मियों के ग्रेच्युटी रोकने के मामले में चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि डेथ केस में ही कोलकर्मी व आश्रितों को रियायत दी जायेगी. इसके साथ ही कंपनी के उत्पादन व डिस्पैच में तेजी लाने के लिए कई नयी परियोजना सहित अन्य कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा उपस्थित थे.
रामनगर इस्ट प्रोजेक्ट को मिली एफडी की मंजूरी
बीसीसीएल फंक्शनल डायरेक्टर्स (एफडी) की मीटिंग सोमवार को सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीसीसीएल को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने व गत वर्ष में कंपनी को हुए नुकसान को यथाशीघ्र पाटने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए रामनगर इस्ट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गयी. मौके पर निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर व निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा आदि उपस्थित थे. एफडी की बैठक में बीसीसीएल व खदानों के विकास के लिए जमीन की खरीदारी का निर्णय लिया गया, ताकि परियोजनाओ का विस्तारीकरण हो सकें और कंपनी अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर सके.
केओसीपी विभागीय पैच से रिकॉर्ड उत्पादन
धनबाद. वित्त वर्ष 2017-18 में प्रतिदिन औसतन 700 से 1000 टन कोयला उत्पादन करने वाले बीसीसीएल के बस्ताकोला स्थित केओसीपी विभागीय पैच से सोमवार को रिकॉर्ड 4520 टन कोयला का उत्पादन हुआ. बताते हैं कि गत वित्त वर्ष अप्रैल माह में जिस केओसीपी पैच से 20 हजार टन से भी कम कोयला उत्पादन हुआ था, जबकि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल माह में यहां से 20 हजार टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन स्थानीय प्रबंधन ने अब-तक 37 हजार टन उत्पादन करने में सफलता हासिल की है, यानी लक्ष्य से 80 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन हुआ है. वहीं माह की समाप्ति में अभी सात दिन और शेष बचे हैं.
40 हजार टन उत्पादन का दावा : इधर, स्थानीय प्रबंधन अप्रैल माह में केओसीपी से 40 हजार टन कोयला उत्पादन करने का दावा किया है, जो लक्ष्य से 100 प्रतिशत अधिक है. कुइंया कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एन राय ने कहा कि कंपनी व देशहित में कोयला उत्पादन जरूरी है. कंपनी सीएमडी व निदेशक तकनीकी के निर्देश के आलोक में आउटसोर्सिंग पैच की बजाय विभागीय परियोजना में कंपनी की श्रमशक्ति का सही इस्तेमाल कर अधिक से अधिक कोयला उत्पादन का प्रयास है. इसके लिए सभी विभागीय कर्मियों-अधिकारियों के साथ-साथ श्रमिक संगठनों से मदद की अपील की, ताकि विभागीय उत्पादन में तेजी ला कर कंपनी के आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें