Advertisement
सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार का कोयला लदा ट्रक ले गये चोर
धनसार : सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार अजय सिंह के कोयला लदे ट्रक की चोरी हो गयी है. हालांकि मात्र कुछ घंटे बाद ही ट्रक मिल गया है, उसमें रखा कोयला गायब है. बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा परियोजना धनसार स्थित कल्लू गैराज के पास से मंगलवार की रात उक्त ट्रक गायब हो गया. […]
धनसार : सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार अजय सिंह के कोयला लदे ट्रक की चोरी हो गयी है. हालांकि मात्र कुछ घंटे बाद ही ट्रक मिल गया है, उसमें रखा कोयला गायब है. बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा परियोजना धनसार स्थित कल्लू गैराज के पास से मंगलवार की रात उक्त ट्रक गायब हो गया.
ट्रक में लगभग डेढ़ लाख रुपये का कोयला लदा था. बुधवार की सुबह खाली ट्रक कतरास इलाके के तेतुलिया से बरामद हुआ. ट्रक मालिक ने ट्रक वापस धनसार ले आया है. इस संबंध में धनसार थाना में शिकायत नहीं की गयी है. बताया जाता है कि अनुग्रह नगर निवासी सांसद के रिश्तेदार अजय सिंह ने भौंरा से मंगलवार को ट्रक लोड कराया. यह कोयला गोविंदपुर के एक भट्ठे में जाना था, पर शाम होते ही चालक विजय यादव ने कोयला लदे ट्रक को विश्वकर्मा धनसार के पास गैरेज के समीप. लगाकर चांदमारी में दो गोला चैता देखने चला गया.
जब वह देर रात चैता देख कर लौटा तो देखा कि ट्रक गायब है. उसने तुरंत ट्रक मालिक को सूचना दी. तब ट्रक की तलाश में मालिक अजय सिंह व पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह निकल पड़े. सूचना मिली कि कोयला को अन्यत्र खपाकर खाली ट्रक तेतुलिया में खड़ा है. इन लोगों को संदेह है कि बरवाअड्डा के एक भट्ठा में इस कोयला को खपाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement