धनबाद: बीसीसीएल में ग्रेड थ्री, सामान्य क्लर्क व स्टोर पर्सनल पदों पर कैडर स्कीम के तहत बहाली की जायेगी. कंपनी की ओर से सभी एरिया व अन्य विभागों को यह आदेश निर्गत किया है कि मैनपावर बजट, वर्ष 2011-12 के अनुसार योग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार किया जाये.
इस संबंध में जीएम पर्सनल डीए यादव ने बताया कि कंपनी में ग्रेड थ्री, सामान्य क्लर्क व स्टोर पर्सनल पदों पर मैन पावर की कमी को देखते हुए बहाली का फैसला लिया गया है. सभी एरिया व एचओडी को सूचना दे दी गयी है. प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी.
यह है जरूरी योग्यता
कंपनी का स्थायी कर्मी होना अनिवार्य
तीन वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी
कम से कम 10 वीं पास या समकक्ष योग्यता
विभागीय चयन परीक्षा में पास होना जरूरी