धनबाद : अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को है. बाजार में रौनक आ गयी है. खास कर आभूषण बाजार में. ऑटो बाजार में भी बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. इलेक्ट्रॉनिक्स व रियल एस्टेट में भी भीड़ उमड़ रही है अक्षय तृतीया को कैश करने के लिए आभूषण बाजार में लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. हॉलमार्क […]
धनबाद : अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को है. बाजार में रौनक आ गयी है. खास कर आभूषण बाजार में. ऑटो बाजार में भी बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. इलेक्ट्रॉनिक्स व रियल एस्टेट में भी भीड़ उमड़ रही है अक्षय तृतीया को कैश करने के लिए आभूषण बाजार में लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं.
हॉलमार्क सोने के आभूषण पर प्रति दस ग्राम पर 4500 रुपये तक की छूट है. डायमंड में मेकिंग चार्ज में छूट के अलावा 15 प्रतिशत की सीधी छूट का ऑफर है. अक्षय तृतीया में भीड़ को देखते हुए जबरदस्त बुकिंग हो रही है. ऑटो बाजार में भी बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एसी की डिमांड अधिक है. रियल एस्टेट कारोबार में भी बुकिंग का दौर चल रहा है. बुधवार को प्रोपर्टी की अच्छी बिक्री की उम्मीद है.
300 फोर व्हीलर व 600 टू व्हीलर की बुकिंग : अक्षय तृतीया में लगभग तीन सौ फॉर व्हीलर व लगभग छह सौ टू व्हीलर की बुकिंग है. मारुति की 100, महिंद्रा की 40, हुंडई की 40 व रिनॉल्ट की 20 गाड़ियों की बुकिंग है. इसके अलावा हीरो की लगभग तीन सौ मोटरसाइकिल, होंडा की 150, रॉयल इनफिल्ड, बजाज व सुजूकी की भी अच्छी बुकिंग है. रिलायबल के मैनेजर सुदीप के अनुसार डिजायर व स्वीफ्ट आउट ऑफ मार्केट है. मॉडल फ्यूल के एमडी अनिश डोकानिया के मुताबिक स्कार्पियो व टीयूबी 300 आउट ऑफ मार्केट है.
अक्षय तृतीया में खरीदारी क्यों है महत्वपूर्ण
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद भी समृद्धि और धन का प्रतीक है.
अक्षय तृतीया पर स्वर्ण खरीदना अखंड धन सुनिश्चित करता है. इसका कारण यह है कि अक्षय शब्द का अर्थ ‘कभी कम नहीं होता’ है.
नया उद्यम शुरू करने के लिए सबसे अच्छा दिन है.
इस दिन सूर्य उज्ज्वल चमकता है. इस दिन शादियों के लिए शुभ है.
अक्षय तृतीया के दिन बच्चे के जन्म अच्छा माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि वह बच्चा जीवन में बहुत कुछ हासिल करता है और समाज में अपनी अलग पहचान बनाता है.
अक्षय तृतीया जैन समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसी दिन अयोध्या के भक्तों ने जैन तीर्थंकर ऋषभदेव को सोने के गहने खरीदने के लिए खरीदा था.
इस दिन अच्छे कर्म करना चाहिए. समृद्धि और सफलता के लिए अक्षय तृतीया के दिन विशेष पूजा और प्रसाद के साथ मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए बढ़िया दिन है.
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एसी ऑन डिमांड
अक्षय तृतीया में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि गरमी को देखते हुए लोग एसी की बुकिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. हरसन इलेक्टॉनिक्स के संचालक भावेश टंडन के मुताबिक बाजार में वैसी भीड़ नहीं है.