Advertisement
10 लाख बच्चों को मिजिल्स व रूबेला के टीके दिये जायेंगे
धनबाद : धनबाद के 10 लाख बच्चों को 26 जून से मिजिल्स व रूबेला के टीके दिये जायेंगे. एक माह तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय विशेष टीकाकरण अभियान में धनबाद में तीन राउंड में टीके दिये जायेंगे. इस टीकाकरण की मॉनीटरिंग राज्य स्तरीय टीम धनबाद आकर करेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने […]
धनबाद : धनबाद के 10 लाख बच्चों को 26 जून से मिजिल्स व रूबेला के टीके दिये जायेंगे. एक माह तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय विशेष टीकाकरण अभियान में धनबाद में तीन राउंड में टीके दिये जायेंगे. इस टीकाकरण की मॉनीटरिंग राज्य स्तरीय टीम धनबाद आकर करेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि दोनों जानलेवा बीमारी है. नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को ये टीके दिये जायेंगे. पहले राउंड में सभी स्कूलों में टीके दिये जायेंगे, वहीं दूसरे राउंड में बूथ लेबल पर टीके दिये जायेंगे. तीसरे राउंड में सभी छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा.
कटनियां पर विभाग की विशेष नजर : टुंडी के कटनियां में फरवरी से अब तक मिजिल्स के 23 मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है. बुधवार को पीड़ित बच्चों के सैंपल लेने के बाद गुरुवार को चिकित्सकों की एक टीम टुंडी सीएचसी से कटनियां गांव गयी. यहां बच्चों को विटामिन ‘ए’ व जिंक आदि दवाएं दी जा रही है. बता दें कि इस इलाके में टीकाकरण की दर काफी कम है. इस कारण मिजिल्स ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement