ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा भी जल्द
Advertisement
बेहतर सेवा देने में जुटा डाक विभाग : सुकृति
ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा भी जल्द सीबीएस के बाद अब सीएसआइ से जुड़ेगा प्रधान डाकघर धनबाद : अब जिले के डाकघर बैंक की तर्ज पर सेवा देने वाले हैं. डाक विभाग जल्द ही पेमेंट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) सेवा शुरू करने जा रहा है. यह जानकारी प्रधान डाकघर की वरिष्ठ डाक […]
सीबीएस के बाद अब सीएसआइ से जुड़ेगा प्रधान डाकघर
धनबाद : अब जिले के डाकघर बैंक की तर्ज पर सेवा देने वाले हैं. डाक विभाग जल्द ही पेमेंट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) सेवा शुरू करने जा रहा है. यह जानकारी प्रधान डाकघर की वरिष्ठ डाक अधीक्षक सुकृति गुप्ता ने गुरुवार को दी. बताया कि पेमेंट बैंक भुगतान से जुड़ी सेवाओं के अलावा एक लाख रुपये तक जमा राशि स्वीकार कर सकते हैं. यहां खाता खुलवाने के लिए ग्राहकों को लंबी प्रक्रिया से गुजरना नहीं होगा. खाता खुलते ही केवाइसी भी बन जायेगा.
मई में पेमेंट बैंक शुरू करने का लक्ष्य : श्रीमती गुप्ता ने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह तक पेमेंट बैंक शुरू करने का लक्ष्य है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है. कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. मुख्यालय से निर्देश मिलते ही इसकी शुरुआत कर दी जायेगी.
एक लाख तक राशि जमा करने की सुविधा : श्रीमती गुप्ता ने बताया की ग्राहक पेमेंट बैंक में एक लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. 25 हजार रुपये तक जमा करने पर 4.5 प्रतिशत, 25 से 50 हजार तक पर पांच प्रतिशत व 50 हजार से एक लाख तक राशि जमा कराने पर 5.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.
ये सुविधाएं मिलेंगी : इस नयी व्यवस्था के शुरू होने से ग्राहक बिजली, पानी, टेलीफोन, बीमा प्रीमियम, इएमआइ आदि आसानी से भर सकेंगे. उन्हें एटीएम व डेबिट कार्ड की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement