27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी अपराधी बिगाड़ रहे धनबाद की छवि : सीएम

कहा : झारखंड का ट्रस्टी हूं, किसी को लूटने नहीं देंगे धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को यहां कहा कि बाहरी अपराधी धनबाद की छवि खराब कर रहे हैं. बाहर के अपराधी यहां लूट पाट, हत्या कर चले जाते हैं. बड़े रसूखदार लोग भी कांडों को अंजाम देकर भाग जाते हैं. अब यह […]

कहा : झारखंड का ट्रस्टी हूं, किसी को लूटने नहीं देंगे

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को यहां कहा कि बाहरी अपराधी धनबाद की छवि खराब कर रहे हैं. बाहर के अपराधी यहां लूट पाट, हत्या कर चले जाते हैं. बड़े रसूखदार लोग भी कांडों को अंजाम देकर भाग जाते हैं. अब यह नहीं चलेगा. कोई भी रसूखदार चाहे वह कितना बड़ा क्यों नहीं हो, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. इन लोगों के लिए होटवार जेल सुरक्षित है. कहा कि पुलिस अधिकारी यहां अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाये. कहा कि झारखंड का ट्रस्टी हूं. किसी अपराधी को झारखंड को लूटने नहीं देंगे.
सीएम के साथ मंच पर दिखे एकलव्य
आज के कार्यक्रम में सीएम के बगल में मंच पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बैठने को ले कर काफी चर्चा हुई. नीरज सिंह की हत्या के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में डिप्टी मेयर सीएम के साथ दिखे. कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुंती देवी जो डिप्टी मेयर की चाची भी हैं, मौजूद थीं.
रामनवमी में डीजे नहीं बजाएं
सीएम ने सरहुल, रामनवमी की शुभकामनाएं देते कहा कि पर्व-त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग मनायें. कहा कि रामनवमी में अखाड़ा दल के सदस्य डीजे नहीं बजायें. ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे की भावना आहत होती हो. श्री दास ने कहा कि कुछ विदेशी शक्तियां झारखंड को बदनाम करने में लगी हैं. ऐसे तत्वों से सतर्क रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें