धनबाद : जाम…जाम…जाम. सोमवार को सारा शहर जाम में छटपटाता रहा. बैंक मोड़ से लेकर धैया तक दिन में घंटों जाम लगा हुआ था. शहर रेंग रहा था. न तो ट्रैफिक पुलिस कुछ कर पा रही थी न पब्लिक के पास कोई उपाय था. शहर की आबादी और गाड़ियां तेजी से बढ़ रही है. उस लिहाज से सड़कों का चौड़ीकरण नहीं हो रहा है. सबसे बुरी स्थिति पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक थी. बैंक मोड़ ओवरब्रिज पर दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग रही थी.
जाम में फंसे दोपहिया, तिपहिया व चारपहिया वाहन धीरे-धीरे सरक रहे थे. यातायात सामान्य होने में लगभग तीन घंटे लग गये. जाम के कारण श्रमिक चौक से पूजा टाकीज वाहनों की कतार लग गयी थी. जाम का असर स्टेशन रोड में भी देखने को मिला. जाम में ट्रैफिक पुलिस असहाय बनी हुई थी.
जाम के कारण बैंक मोड़ से स्टेशन रोड पहुंचने में लोगों को आधे घंटे से ज्यादा समय लगा. सड़क जाम का एक प्रमुख कारण गया पुल के नीचे गंदा पानी का जमा होना बताया जा रहा है. बैंक मोड़ व श्रमिक चौक की ओर से आने वाले वाहन गया पुल के पास काफी धीमे हो जाते हैं. साथ ही दोनों ओर से दो लाइन की जगह वाहनों की तीन लाइन लग जाती है जिससे जाम लगता है. दूसरी ओर बेकारबांध से धैया तक भी जाम लगा रहा.