लोदना: लोदना क्षेत्र की जयरामपुर कोलियरी में रिश्वतखोरी के एक मामले में गवाह की तलाश में शुक्रवार को सीबीआइ की टीम जयरामपुर कोलियरी कार्यालय पहुंची. इस दौरान टीम ने पेंशन लिपिक पीएन गौड़ रिश्वत कांड के दो गवाहों की खोजबीन की.
वर्ष 2003 में सीबीआइ की टीम ने लिपिक पीएन गौड़ को एक अवकाशप्राप्त बीसीसीएल कर्मी से पेंशन पास कराने के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा था.
उस मामले में सीबीआइ ने मणिशंकर वर्मा व एक अन्य कर्मी को गवाह बनाया था. उसी की तलाश करने सीबीआइ टीम जयरामपुर पहुंची. लेकिन, दोनों गवाह कंपनी से रिटायर हो गये हैं. सीबीआइ ने दोनों कर्मियों की सर्विस फाइल से पैतृक गांव का पता नोट कर चली गयी.