Advertisement
रवि चौधरी देंगे जिला कांग्रेस को ऑफिस
धनबाद : केके ग्रुप के चेयरमैन रवि चौधरी धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी को ऑफिस उपलब्ध करा रहे हैं. ऑफिस के लिए हाउसिंग कॉलोनी व जेसी मल्लिक रोड में जगह व भवन देखा गया है. ऑफिस का किराया व एडवांस चौधरी ही वहन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष से उनकी बातचीत हो चुकी […]
धनबाद : केके ग्रुप के चेयरमैन रवि चौधरी धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी को ऑफिस उपलब्ध करा रहे हैं. ऑफिस के लिए हाउसिंग कॉलोनी व जेसी मल्लिक रोड में जगह व भवन देखा गया है. ऑफिस का किराया व एडवांस चौधरी ही वहन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष से उनकी बातचीत हो चुकी है. कांग्रेस लीडरशिप व रवि चौधरी मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं. इस खबर से कांग्रेस में हलचल है. सोशल साइट पर बहस चल रही है. कहा जा रहा चौधरी इसके बदले कांग्रेस का टिकट मांगेंगे.
विदित हो कि चौधरी जनवरी में अपने केके पॉलिटेक्निक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बुलाकर व्याख्यान दिलवा चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष समेत केंद्रीय नेताओं से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. श्री चौधरी धनबाद से लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. वह प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में धनबाद या रांची में कभी भी कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.
चौधरी की सक्रियता से कांग्रेस नेताओं में हलचल है. तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. टिकट की आस लगाये नेता चौधरी की सक्रियता से परेशान हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पार्टी का ऑफिस जल्द ही खुल जायेगा. उल्लेखनीय है कि धनबाद में लुबी सर्कुलर रोड स्थित कांग्रेस का ऑफिस अप्रैल 2011 से सील है. जिला परिषद की जमीन पर अवस्थित इस ऑफिस को हाइकोर्ट के आदेश पर सील किया गया है.
इसके बाद से धनबाद में कांग्रेस ऑफिस कभी नहीं खुला है. चुनाव के समय कुछ दिनों के लिए यूनियन क्लब मार्केट में ऑफिस खुला था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों को पार्टी का जिला ऑफिस व ब्लॉक ऑफिस खोलने को कहा है. जहां-जहां ऑफिस अभी नहीं है वहां ऑफिस खोलना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement