स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कोयला मंत्री का निर्देश
Advertisement
ठेका मजदूर की मौत पर दें पांच लाख रुपये
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कोयला मंत्री का निर्देश धनबाद : कोयला मंत्रालय में मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी की 42वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी. अध्यक्षता कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने की. बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने चिकित्सकों, दवा एवं चिकित्सकीय उपकरणों की कमी, सेफ्टी बजट की राशि खर्च नहीं […]
धनबाद : कोयला मंत्रालय में मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी की 42वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी. अध्यक्षता कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने की. बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने चिकित्सकों, दवा एवं चिकित्सकीय उपकरणों की कमी, सेफ्टी बजट की राशि खर्च नहीं होने और ठेका मजदूरों की मौत पर 5 लाख की राशि भुगतान न होने का मुद्दा उठाया. मंत्री ने ठेका मजदूरों की मौत पर एक्सग्रेशिया राशि 5 लाख का भुगतान करने का निर्देश कोल अधिकारियों को दिया.
यूनियन नेताओं की सलाह पर मंत्री ने चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल करने पर सहमति जतायी. सेकेंड क्लास मैनेजर की परीक्षा पास किये विभागीय कर्मियों को प्रमोशन न देकर बाहरी लोगों की बहाली पर कोल अधिकारियों को मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पहले विभागीय कर्मियों को प्रोमोशन देंने को कहा.
बैठक में कोल कर्मियों को आरओ का पानी उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी.
बैठक में कोल सचिव, एडिशनल सेक्रेट्री, कोल इंडिया चेयरमैन गोपाल सिंह, डीपी कोल इंडिया राप्रकाश श्रीवास्तव, बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह समेत सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, डॉ बीके राय, सुरेंद्र पांडेय (बीएमएस), नत्थूलाल पांडेय (एचएमएस), मानस मुखर्जी (सीटू) और एटक से जोसेफ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement