Advertisement
आंतरिक समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा, हो रही भरपाई की कोशिश
माहौल बनाने के लिए सिंदरी खाद कारखाना के शिलान्यास की सलाह निरसा क्षेत्र के बंद कारखाने खुलवाने का भी मामला उठा धनबाद : मिशन 2019 के लिए भाजपा नेतृत्व ने सभी लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग रणनीति बनायी है. पार्टी ने चुनाव के लिए अभी से माहौल बनाने का निर्णय लिया है. गुरुवार […]
माहौल बनाने के लिए सिंदरी खाद कारखाना के शिलान्यास की सलाह
निरसा क्षेत्र के बंद कारखाने खुलवाने का भी मामला उठा
धनबाद : मिशन 2019 के लिए भाजपा नेतृत्व ने सभी लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग रणनीति बनायी है. पार्टी ने चुनाव के लिए अभी से माहौल बनाने का निर्णय लिया है.
गुरुवार की रात सर्किट हाउस में सीएम रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुअा, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, प्रदेश महामंत्री सह प्रमंडलीय प्रभारी अनंत ओझा ने लोकसभा एवं विधानसभा वार रणनीति बनायी.
सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं से अलग-अलग राय ली गयी. कैसे जनता के बीच भाजपा की पैठ बढ़े, इस पर चर्चा हुई. बैठक में सांसद पीएन सिंह, विधायक फूलचंद मंडल, विधायक ढूलू महतो, पूर्व विधायक कुंती देवी, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा सहित कई नेता शामिल थे. बैठक में हर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक समीकरण की जानकारी ली गयी. किस-किस जाति का कहां कितना प्रभाव है तथा कौन-कौन जातियां भाजपा के साथ अा सकती है-पर फीडबैक लिया गया.
हर क्षेत्र की समस्या का होगा समाधान : बैठक में निरसा में बंद कल-कारखाने का मामला उठा. नेताओं ने कहा कि कल-कारखाना खुले तो लाभ मिलेगा. इसी तरह सिंदरी में हर्ल के प्रस्तावित कारखाना का भी जल्द शिलान्यास का मामला उठा. कहा गया कि इससे माहौल बनेगा.
धनबाद-कतरास रेल लाइन बंदी का मामला भी उठा. कहा गया कि इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है. सीएम ने कहा कि इसकी भरपाई की कोशिश हो रही है. अारएसपी कॉलेज को भी झरिया के अास-पास शिफ्टिंग की मांग पर सीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का अाश्वासन दिया. सभी समस्याओं व सुझावों को नोट किया गया.
ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए दावा ठोका : अाज भाजपा के जिला महामंत्री रामदेव महतो ने पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए दावा ठोका. सीएम से कहा कि यहां महतो (कुर्मी) को ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाने का लाभ पार्टी को मिलेगा. सीएम ने कहा कि यह दावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से करें.
केंदुअाडीह थानेदार को हटायें : सीएम
शुक्रवार की सुबह धनबाद से निकलने से पहले सीएम कई भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान केंदुअाडीह मंडल के महामंत्री अानंद खंडेलवाल ने शिकायत की कि केंदुअाडीह थाना प्रभारी एफअाइअार तक दर्ज नहीं करते. लड़की के अपहरण के मामले में भी टाल-मटोल करते हैं.
इस पर सीएम भड़क गये. वहां मौजूद एसएसपी एवं सिटी एसपी से कहा कि एेसे थानेदारों पर कार्रवाई करें. जांच करें अगर एफअाइअार सही में नहीं लिया गया है तो केंदुअाडीह थानेदार को तत्काल हटायें. सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल भी सीएम से मिला. कहा कि बैंक मोड़ पुलिस सहयोग नहीं कर रही. सीएम ने एसएसपी से इस मामले की भी निष्पक्ष जांच कराने को कहा.
समाहरणालय को बरवाअड्डा ले जाने का विरोध
सीएम के सामने भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा ने संयुक्त समाहरणालय भवन को सुसनीलेवा (बरवाअड्डा) ले जाने का विरोध किया.
कहा कि धनबाद शहर मुख्यालय से समाहरणालय हटाना गलत होगा. नया समाहरणालय भवन को वर्तमान मंडल कारा में शिफ्ट कराने तथा मंडल कारा को बरवाअड्डा शिफ्ट करने का सुझाव दिया. सीएम ने इस मुद्दे पर डीसी को जांच कर कार्रवाई करने को कहा. डीसी ने कहा कि कुछ तकनीकी समस्या है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने भी समाहरणालय, एसएसपी कार्यालय धनबाद शहर से हटाने का विरोध किया है. कहा कि यह जन भावना के खिलाफ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement