धनबाद: पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इस वर्ष से भले ही पीजी की पढ़ाई के लिए एमसीआइ ने हरी झंडी नहीं दी, लेकिन अगले वर्ष के लिए कॉलेज प्रशासन ने कमर कस ली है.
इस बाबत पीएमसीएच कैंपस में गर्ल व ब्याज हॉस्टल बनाया जायेगा. इसके लिए सरकार ने चार करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करा दी है. काम स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरिंग सेल को करना है. मंगलवार को इंजीनियरिंग सेल की टीम ने कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ पीके सेंगर के साथ स्थल का मुआयना किया. अस्पताल से सटे तीन करोड़ की लागत से बन रहे सेंट्रल कैजुअलिटी का भी जायजा लिया.
श्री कुमार ने अधीक्षक डॉ के विश्वास से कैजुअलिटी में एसी लगाने आदि की जानकारी मांगी. कहा कि जरूरत पड़ने पर रिवाइज स्टीमेट तैयार किया जायेगा. श्री कुमार ने दो माह में सेंट्रल कैजुअलिटी तैयार होने की बात कही.