मामला भूली का, गर्भवती है युवती
भूली : भूली ए ब्लाॅक के रहने वाले दुर्गाराम नामक युवक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर गर्भवती करने का आरोप लगाते हुए एक युवती ने भूली ओपी में मामला दर्ज कराया है. युवती ने अपने आवेदन में कहा है कि दुर्गा राम भूली में मेरी मामी के घर के बगल मे रहता है. मामी के घर आने-जाने के क्रम में उससे मेरी दोस्ती हुई. इसके बाद उसने मुझसे शादी करने का प्रस्ताव दिया. मैं उसके झांसे मे आ गयी. वह मेरे घर आने-जाने लगा तथा परिवार वालों की अनुपस्थिति में मेरी मर्जी के बगैर शारीरिक संबंध बनाने लगा. पहली बार मैं गर्भवती हुई तो दुर्गा राम ने जबर्दस्ती दवा खिलाकर मेरा गर्भ गिरा दिया.
इसके बाद जब भी मैं उससे शादी करने के लिए कहती तो वह हमेशा शादी करने का झांसा देता रहा. उसने फिर बगैर मेरी मर्जी के शारीरिक संबंध बनाकर दुबारा गर्भवती कर दिया. जब मैंने उससे शादी करने की बात कही तो वह बोला कि 15 जनवरी को मेरी दुकान के पास आ जाओ. हमलोग भाग कर शादी कर लेंगे. जब मैं उसकी दुकान पर पहुंची तो उसके घरवाले आकर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे तथा कहा कि तुम अपना बच्चा गिरा लो नहीं तो तुम्हें भी बच्चे के साथ मार देंगे.
दुर्गा राम ने भी परिवार के साथ मिल कर मुझे जलील किया और वहां से भगा दिया. इसी दौरान मुझे जानकारी मिली कि दुर्गा राम की शादी तय हो गयी है. उसका तिलक भी हो गया है. इसी कारण अब वह मुझसे शादी नहीं करना चाह रहा है. बता दें कि यह वही दुर्गा राम है जिसने विगत डेढ़ माह पहले अपनी गुमशुदगी का सनहा अपने परिजनों से भूली ओपी में दर्ज कराया था. उसने अपनी प्रेमिका से बचने के लिए यह नाटक रचा था.