पीएमसीएच. मामला जननी सुरक्षा योजना का
Advertisement
मुहर लगाने में लिये पैसे, हंगामा
पीएमसीएच. मामला जननी सुरक्षा योजना का स्त्री व प्रसूति रोग विभाग के कर्मियों का कारनामा धनबाद : जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार गर्भवती माताओं को सभी चिकित्सकीय सेवा व जांच नि:शुल्क कर दी है. लेकिन पीएमसीएच में मरीजों को बिना चढ़ावा काम नहीं हो रहा है. सबसे ज्यादा शिकायत स्त्री रोग व प्रसूति विभाग […]
स्त्री व प्रसूति रोग विभाग के कर्मियों का कारनामा
धनबाद : जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार गर्भवती माताओं को सभी चिकित्सकीय सेवा व जांच नि:शुल्क कर दी है. लेकिन पीएमसीएच में मरीजों को बिना चढ़ावा काम नहीं हो रहा है.
सबसे ज्यादा शिकायत स्त्री रोग व प्रसूति विभाग से मिल रही है. शुक्रवार को बैंकमोड़ व झरिया की दो मरीजों से मुहर लगाने के एवज में दो-दो सौ रुपये ले लिये गये. इस पर परिजनों ने हंगामा किया. इसकी शिकायत परिजनों ने प्रबंधन से की. इधर, प्रबंधन का कहना है कि जो भी शिकायत मिल रही हैं, जांच कर उस पर कार्रवाई की जायेगी.
मुहर के बाद सभी सेवा हो जाती है नि:शुल्क : मुहर लगाने के बाद अस्पताल में सभी तरह की पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच नि:शुल्क होती है. इसी का फायदा स्त्री रोग व प्रसूति विभाग के ओपीडी के कर्मी उठा रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि दो से ढाई हजार की जांच मुहर लगाने के बाद नि:शुल्क हो जाती है. ऐसे में एक-दो सौ रुपये तो खर्च करने पड़ेंगे. दूर दराज से आने वाली गर्भवती माताएं भी परेशानी से बचने के लिए पैसे दे देती हैं.
शिकायत के बावजूद नहीं हुई थी कार्रवाई : पिछले दिनों स्त्री रोग व प्रसूति विभाग की एक कर्मी ने प्रिग्नेंसी टेस्ट के नाम पर एक मरीज से पैसे वसूल लिये थे. इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर शिकायत प्रबंधन से की थी. लेकिन महिला कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इन दिनों फिर से मरीजों का पैसे वसूली शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement