धनबाद: मनईटांड़ निवासी व्यवसायी नन्हें कुमार गुप्ता का एटीएम कार्ड बदल कर 25 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. नन्हें अपने पुत्र के साथ बैंक रोड स्थित एटीएम से निकासी करने गये थे.
वहां पहले से एक युवक था, झांसा देकर एटीएम बदल लिया. चंद मिनट के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से पुराना बाजार स्थित एटीएम से दस-दस हजार व पांच हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. व्यवसायी ने बैंक जाकर अपना एटीएम लॉक कराया व बैंक मोड़ थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.