Advertisement
कालका रद्द, देर से आयेगी राजधानी व युवा एक्सप्रेस
धनबाद. कोहरे ने ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर डाला है. उत्तर भारत से आने वाली एक भी ट्रेन पिछले 15 दिनों से समय पर धनबाद नहीं पहुंच रही है. रविवार को कालका से खुलने वाली 12312 कालका एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. 12250 युवा एक्सप्रेस आनंद विहार स्टेशन से 5.10 घंटा लेट सोमवार […]
धनबाद. कोहरे ने ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर डाला है. उत्तर भारत से आने वाली एक भी ट्रेन पिछले 15 दिनों से समय पर धनबाद नहीं पहुंच रही है. रविवार को कालका से खुलने वाली 12312 कालका एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. 12250 युवा एक्सप्रेस आनंद विहार स्टेशन से 5.10 घंटा लेट सोमवार रात 01.00 बजे खुली, जबकि 12302 कोलकाता-राजधानी नयी दिल्ली से 4.15 घंटा लेट 21.10 बजे खुली. वहीं 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्स. जोधपुर स्टेशन से 4.30 घंटा लेट सोमवार रात 01.00 बजे खुली, जबकि 12314 सियालदह राजधानी नयी दिल्ली से 4.35 घंटा लेट 21.00 बजे खुली.
वहीं 12321 मुंबई मेल हावड़ा से दो घंटा लेट 23.55 बजे खुली, 12380 जालियांवाला बाग एक्स. अमृतसर से 7.45 घंटा लेट 18.40 बजे खुली. 12381 पूर्वा एक्स. हावड़ा स्टेशन से 8.55 घंटा लेट 17.10 बजे खुली, वहीं 12987 सियालदह अजमेर एक्स सियालदह स्टेशन से 3.05 घंटा लेट सोमवार रात 02.00 बजे खुली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement