धनसार : माउंट ब्रेसिया डुमरियाटांड़ निवासी झूमा साहा ने धोखे से उनके पति से कागजात और ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर हत्या की धमकी देने का मामला धनसार थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने क्षेत्र के विजय भगत, विक्रम सिंह, तरुण सिंह, कुन्नू सिंह, कृष्णा सिंह, मोहन सिंह समेत अन्य तीन पर उनके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है
. झूमा साहा का कहना है कि आरोपियों ने उनके पति निखिल साव को खिला-पिलाकर धोखे से ब्लैंक चेक व कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर करा लिया. उनसे सूद के रूप में हमेशा रंगदारी मांगी जा रही है. गत दो जनवरी को भी कृष्णा सिंह अपने चार सहयोगियों के साथ उनके घर पर आकर सूद का पैसा मांगने लगे, नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. झूमा का कहना है कि बैंक मोड़ का अंशु भी उसके पति से पैसा मांगता है, जबकि उसके पति ने किसी से पैसा नहीं लिया है.