27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुचिका साड़ी दुकान में आग लगी या लगायी गयी?

धनबाद : पुराना बाजार के रुचिका साड़ी प्रतिष्ठान में आग कैसे लगी? क्या यह हादसा है या किसी ने साजिशन लगायी है. दुकान पुराना बाजार स्टेट बैंक के नीचे है. दुकान मालिक श्याम सुंदर अग्रवाल को शक है कि आग लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात 9:30 बजे रात में वे लोग […]

धनबाद : पुराना बाजार के रुचिका साड़ी प्रतिष्ठान में आग कैसे लगी? क्या यह हादसा है या किसी ने साजिशन लगायी है. दुकान पुराना बाजार स्टेट बैंक के नीचे है. दुकान मालिक श्याम सुंदर अग्रवाल को शक है कि आग लगायी गयी है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात 9:30 बजे रात में वे लोग दुकान बंद करके चले गये. 10:30 बजे के आस-पास उन्हें दुकान से धुआं निकलने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि आज रात 8:30 बजे एक युवक से उनकी बकझक हुई थी. उस लड़के ने धमकी दी थी कि देख लूंगा और थोड़ी देर में दुकान में आग लग गयी. उन्होंने पुलिस को उस लड़के का नाम बताया है. वह एक बैंड पार्टी संचालक का पुत्र बताया जाता है.
दुकानदारों ने दिखायी दिलेरी
दुकान से धुआं निकलता देख आस-पास के दुकानदार जुट गये. पूरा शटर दहक रहा था. उसे चाबी से खोलना संभव नहीं था. दुकानदारों ने सब्बल लाकर शटर को तोड़ डाला. सूचना मिलते ही एक के बाद एक तीन दमकल पहुंच गये. बैंक मोड़ पुलिस भी पहुंच गयी. रात बारह बजे के लगभग आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि आग फैली नहीं. अन्यथा बैंक और अन्य कई दुकान भी चपेट में आ सकती थी. विदित हो कि कुछ महीने पहले ही पुराना बाजार पानी टंकी के पास तीन-चार दुकानों में आग लग गयी थी.
सभी साड़ियां राख
आग इस तरह लगी है कि दुकान की सारी साड़ियां कुछ न कुछ जल गयी हैं. कई तो राख हो गयी हैं. जो साड़ी थोड़ी बहुत जल गयी है वह भी किसी काम की नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें