28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी मामले में गुजरात पुलिस ने झरिया में की छापेमारी, जानें पूरा मामला

झरिया : गुजरात के सूरत शलावतपुरा थाना पुलिस ने 50 लाख की ठगी करनेवाले चार आरोपियों की तलाश में गुरुवार को झरिया के चार स्थानों पर छापामारी की. आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. गुजरात पुलिस झरिया के नयी दुनिया संतोष नगर निवासी दीपक गोस्वामी, सोनू, नवीन व आकाश को खोज रही थी. इस दौरान […]

झरिया : गुजरात के सूरत शलावतपुरा थाना पुलिस ने 50 लाख की ठगी करनेवाले चार आरोपियों की तलाश में गुरुवार को झरिया के चार स्थानों पर छापामारी की. आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. गुजरात पुलिस झरिया के नयी दुनिया संतोष नगर निवासी दीपक गोस्वामी, सोनू, नवीन व आकाश को खोज रही थी. इस दौरान पुलिस ने दीपक गोस्वामी के भाई राज गोस्वामी को पकड़ कर झरिया थाना लायी.

गुजरात पुलिस राज को अपने साथ ले जाना चाह रही थी, लेकिन झरिया थाना इंस्पेक्टर उपेंद्र नाथ राय ने नियमों का हवाला देकर उसे भेजने से इंकार कर दिया. वहीं महिला पुलिस के नहीं रहने के कारण आरोपी मुन्नी देवी को भी गुजरात पुलिस नहीं ले जा सकी. झरिया थाना में मुन्नी देवी को अपने बेटे के कारण खरी-खोटी सुननी पड़ी.

माल बेच कर हुए फरार : गुजरात पुलिस के भोड़ा भाई के अनुसार, सूरत के शलावतपुरा थाना क्षेत्र की रघु प्रिया फैशन दुकान का करीब 50 लाख कीमत का सामान फर्जी कागजात पर चार दुकानदारों को बेच आरोपी उसका पैसा लेकर फरार हो गये. शाॅप में दीपक गोस्वामी सेल्समैन का काम करता था. वहीं उसके साथी सोनू, नवीन, आकाश के खिलाफ दुकान संचालक ने थाना में शिकायत की. उसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 393/17 पर धारा 406, 420, 408, 465, 463, 468 के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की, लेकिन सभी गुजरात छोड़ कर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें