27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटकुरिया गोलीकांड की बरसी पर खामोशी

धनबादः मटकुरिया गोलीकांड की तीसरी बरसी पर रविवार को शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. हालांकि, आज कोई राजनीतिक सभा नहीं हुई. चुनाव आचार संहिता लागू रहने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ चले आंदोलन की अगुवाई करने वाले प्राय: बड़े नेता आज नहीं पहुंचे. जो पहुंचे उन्होंने केवल रस्म अदायगी की. रविवार […]

धनबादः मटकुरिया गोलीकांड की तीसरी बरसी पर रविवार को शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. हालांकि, आज कोई राजनीतिक सभा नहीं हुई. चुनाव आचार संहिता लागू रहने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ चले आंदोलन की अगुवाई करने वाले प्राय: बड़े नेता आज नहीं पहुंचे. जो पहुंचे उन्होंने केवल रस्म अदायगी की. रविवार को मटकुरिया में शहीद स्थल पर पिछले वर्ष की तरह कोई चहल-पहल नहीं थी.

श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अजय दुबे पहुंचे. कहा कि चारों की शहादत बरबाद नहीं जायेगी. कांग्रेस हमेशा जनता के साथ है. कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह योगी, मनोज यादव, शमशेर आलम, मुख्तार खान, चंदन पासवान सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. मटकुरिया गोली कांड में जेल जाने वाले स्थानीय विधायक एवं राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक, पूर्व मंत्री ओपी लाल, पूर्व विधायक उदय कुमार सिंह सहित कई कांग्रेस नेता आज नहीं दिखे. श्री मल्लिक रांची में हैं.

जमसं भी रहा उदासीन : अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में आंदोलन चलाने वाले जनता मजदूर संघ (बच्च गुट) के महामंत्री बच्च सिंह, डिप्टी मेयर नीरज सिंह भी आज श्रद्धांजलि सभा में नहीं पहुंचे. जबकि इन दोनों नेताओं को भी इस गोली कांड में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पहले दो बरसी पर जमसं की ओर से यहां अलग से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें