27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा

धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के धनबाद विधानसभा क्षेत्र के 17 मॉडल केंद्रों पर इस बार औसत से कहीं ज्यादा मतदान हुआ. कई मतदान केंद्रों पर तो पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 37 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि धनबाद क्लब स्थित बूथ नंबर 140 में इस […]

धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के धनबाद विधानसभा क्षेत्र के 17 मॉडल केंद्रों पर इस बार औसत से कहीं ज्यादा मतदान हुआ. कई मतदान केंद्रों पर तो पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 37 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ.

अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि धनबाद क्लब स्थित बूथ नंबर 140 में इस बार 57.68 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि 2009 के चुनाव में यहां सिर्फ 20.54 फीसदी मत पड़े थे. यहां वोटरों के लिए एसी वेटिंग रूम व रेड कारपेट बिछाया गया था. बीएसएस बालवाड़ी मध्य विद्यालय स्थित बूथ नंबर 139 एवं 143 में इस बार क्रमश: 63.10 तथा 69.12 प्रतिशत वोट पड़े जो कि पछले बार के मुकाबले 23 व 24 प्रतिशत ज्यादा वोट ज्यादा है.

गुजराती पाठशाला भवन स्थित बूथ नंबर 140 पर 66.11 प्रतिशत वोट पड़े जो कि पिछली बार से लगभग 18 प्रतिशत ज्यादा है. खालसा हाई स्कूल में भी इस बार लगभग तीस प्रतिशत अधिक मतदान हुआ. डीएवी कोयला नगर स्थित बूथ नंबर 273 में इस बार 46.38 फीसदी वोट पड़ा. जबकि पिछले चुनाव में यहां मात्र 18.44 फीसदी वोट पड़ा था. यहां 28 फीसदी अधिक वोटिंग हुई. अन्य मॉडल केंद्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें