धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया में शनिवार को छात्र सोनू गुप्ता (18) को अस्तुरा मार कर जख्मी कर दिया गया. सोनू सैलून से सेविंग करा कर घर लौट रहा था. भोला शर्मा व बुचका नामक युवक सोनू को गाली देने लगा. मारपीट करते हुए मनाही करने पर अस्तुरा से वार दिया. सोनू के गले में बड़ा जख्म हो गया है.
शोर मचाने पर भोला व बुचका भाग निकला. सोनू को पीएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसने घटना के संबंध में बयान दिया है. भोला व बुचका की हरकत से लोग परेशान हैं. धनसार पुलिस ने दोनों की खोज में छापामारी की.