उसका मानना था कि इंजेक्शन लगने के बाद से वह गंभीर रूप से बीमार रहने लगा था. सुसाइड नोट के आलोक में बीएसएफ ने आउट पोस्ट माटीगाड़ा में संजय के खिलाफ 29 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आउटपोस्ट के अनि विश्वजीत विश्वास व सअनि दीपक विश्वास कुमारधुबी ओपी प्रभारी विद्यासागर पासवान, सअनि आरपी सिंह व अमर सिंह के सहयोग से संजय को गिरफ्तार किया.
सूचना पाकर पार्षद इरफान अहमद खान व मुखिया संतोष साव भी ओपी पहुंचे. ज्ञात हो कि बीएसएफ जवान श्यामनारायण व इडली विक्रेता संजय दोस्त थे. जब श्यामनारायण छुट्टी में कुमारधुबी आता था तो संजय के साथ उसका घूमता-फिरता था. आत्महत्या के बाद उसके भाई ने संजय पर गंभीर आरोप लगाया गया था.