बाघमारा: बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा सारबांध स्थित जगदीश होटल मालिक जगदीश साव के दो पुत्रों ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर विधायक ढुलू महतो के रिश्तेदार ( साला का दामाद) बीसीसीएलकर्मी राजकुमार महतो के साथ जमकर मारपीट की. पुलिस पहुंचने पर लोगों का गुस्सा शांत हो गया.
राजकुमार बड़ा पांडेयडीह निवासी सोनाराम महतो का पुत्र है. सुबह नौ बजे बाइक से ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय ड्यूटी जा रहा था, तभी जगदीशी होटल के पास मादंरा निवासी रितेश रवानी, दिलीप बाउरी एवं होटल मालिक के पुत्र मुन्ना साव एवं रघु साव ने उसके साथ मारपीट की. सड़क पर अचेत गिरे राजकुमार को देख लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने दिलीप बाउरी को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की. इससे वह भी लहुलूहान हो गया.
बाद में विधायक समर्थकों ने उसे पकड़ कर बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया. थाना में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिए विधायक समर्थकों की भीड़ लग गयी. राजकुमार ने चारों आरोपियों के खिलाफ पिस्तौल सटा कर मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास करने व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंधी थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन ने कहा कि पुरानी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.