Advertisement
पुत्र के नियोजन पर सहमति के बाद उठा कर्मी का शव
पुटकी. पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी मुनीडीह(कारीटांड़) निवासी धीरेन कुमार दास(55) का शव त्रिपक्षीय वार्ता में मृतक के पुत्र को 19 दिनों में नियोजन देने की सहमति के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. परिजनों ने 31 घंटे बाद शव को चानक पिट से उठाया. गोपालीचक कोलियरी कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में […]
पुटकी. पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी मुनीडीह(कारीटांड़) निवासी धीरेन कुमार दास(55) का शव त्रिपक्षीय वार्ता में मृतक के पुत्र को 19 दिनों में नियोजन देने की सहमति के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. परिजनों ने 31 घंटे बाद शव को चानक पिट से उठाया.
गोपालीचक कोलियरी कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में तय हुआ कि मृतक के इकलौते पुत्र तुलसी दास को कंपनी नियमानुसार 19 दिनों में नियोजन देगी. साथ ही नियोजन से संबंधित कागजात पांच दिनों में जमा करना होगा, ताकि नियोजन की प्रक्रिया को यथाशीघ्र शुरू की जा सके.
वार्ता में कौन-कौन : धनबाद सीओ प्रकाश कुमार, एपीएम जयंत कुमार, पुटकी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अलबिनुस बाड़ा, कोलियरी प्रबंधक जीके मेहता, जमसं(कुंती गुट) केंद्रीय सचिव प्रदीप सिन्हा, इनमोसा महामंत्री टीएन उपाध्याय, जमसं के शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सचिव धर्मेंद्र भट्ट, युकोवयू(एटक) के रघुनाथ प्रसाद, सिमेवा के मोहिबुद्दीन आलम के अलावा नगीना राम, फरीद अंसारी, राजेश कुमार, राकेश दास, कमलेश पासवान, नगीना राम, मदन सिन्हा, जयकांत पांडे, महावीर महतो, राजनाथ आदि.
31 घंटे तक चानक पिट पर रखा रहा शव
12 अक्टूबर को प्रथम पाली में ड्यूटी के लिए कर्मी धीरेन आये थे. इसी बीच अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें धनबाद सेंट्रल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से धीरेन को कोलकाता के एएमआरआइ रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान एक दिसंबर को धीरेन की मौत हो गयी थी. दो दिसंबर को सुबह साढ़े सात बजे से शव चानक पिट पर रखकर आश्रित को नियोजन व मुआवजा की मांग की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement