27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस चास में इंग्लैंड के प्रशिक्षक बतायेंगे क्षमता विकास का तरीका

चास. उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमताओं की पहचान, क्षमता के विकास का तरीका, शैक्षणिक सामग्रियों का प्रभावशाली प्रयोग, विद्यालय विकास की योजना व प्रबंधन की प्रक्रिया…इन सभी पर नेतृत्व ज्ञान देंगे इंग्लैंड के प्रशिक्षक. मौका होगा दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में आयोजित प्रिंसिपल लीडरशीप कॉन्क्लेव का. कॉन्क्लेव का आयोजन पांच दिसंबर को होगा. आयोजन में देश-विदेश के […]

चास. उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमताओं की पहचान, क्षमता के विकास का तरीका, शैक्षणिक सामग्रियों का प्रभावशाली प्रयोग, विद्यालय विकास की योजना व प्रबंधन की प्रक्रिया…इन सभी पर नेतृत्व ज्ञान देंगे इंग्लैंड के प्रशिक्षक. मौका होगा दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में आयोजित प्रिंसिपल लीडरशीप कॉन्क्लेव का. कॉन्क्लेव का आयोजन पांच दिसंबर को होगा. आयोजन में देश-विदेश के 100 से अधिक स्कूलों के निदेशक व प्राचार्य शामिल होंगे.
आयोजन में क्वालिटी एजुकेशन एशिया के निदेशक मार्टिन मैथ्यूज (इंग्लैंड) व नडीन मैके (इंग्लैंड) व सीइओ रूपम साह उपस्थित निदेशक व प्राचार्य को जानकारी देंगे. वक्ता प्रभावशाली, पारदर्शी व सुरक्षित तरीके से शैक्षणिक वातावरण निर्माण, शिक्षण विधि की जानकारी देंगे. शनिवार को डीपीएस चास के प्रो वाइस चैयरमैन एन मुरलीधरन ने बताया : तीन सत्र के कार्यक्रम से शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
उद्देश्य शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता लाना : श्री मुरलीधरन ने बताया : उद्घाटन सत्र को दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन संबोधित करेंगी. बताया : कार्यक्रम का मकसद शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता लाना है.

कार्यक्रम में पुरूलिया, दुर्गापुर, आसनसोल, बोकारो, धनबाद के 100 से अधिक सीबीएसइ व आइसीएसइ विद्यालय के अध्यक्ष, निदेशक व प्राचार्य शामिल होंगे.

प्री व प्ले स्कूल का सिलेबस होगा जारी
श्री मुरलीधरन ने बताया : आयोजन में क्लास के पहले शिक्षकों की तैयारी, विद्यार्थियों की क्रियाशीलता, शिक्षक-अभिभावक परस्पर सहयोग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही प्री व प्ले स्कूलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रम का विमोचन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें