कोल इंडिया के साथ बैठक होगी
टुंडू-निचितपुर के बीच हो सकता है डायवर्सन
मुख्य संवाददाता
धनबाद : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि बंद धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर फैसला अगले माह होगी. अाठ दिसंबर को रेलवे बोर्ड एवं कोल इंडिया के वरीय अधिकारी इस मुद्दे पर बैठक करेंगे. फिर तय होगा कि अागे क्या करना है.
गुरुवार को धनबाद डीअारएम कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री लोहानी ने कहा कि ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन रेलवे की प्राथमिकता है. डीसी रेल लाइन को लेकर होने वाली बैठक में धनबाद के डीअारएम व कोयला अधिकारियों को भी बुलाया गया है. वैसे शॊर्ट टर्म प्लान के तहत छोटा डायवर्सन पर विचार हो रहा है. उन्होंने कतरास में रेल सेवा शुरू करने के सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया. कहा हर पहलू पर विचार हो रहा है. जनहित में ही कोई निर्णय होगा.
चेयरमैन ने इस दौरान रेलवे में सवा लाख नयी बहाली की भी घोषणा की. कहा कि संरक्षा (सेफ्टी) से जुड़े पदों पर ही बहाली होगी. सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मी होंगे. उन्होंने डीसी लाइन के कारण धनबाद में बंद 19 ट्रेनों को फिर से चलाने के सवाल पर कहा कि विचार हो रहा है. कुछ ट्रेनें जल्द ही चालू हो सकती हैं.
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर पढ़ें यह ग्राउंड जीरो रिपोर्ट