रांची में केंद्रीय कमेटी की बैठक से लौटकर आये डीआरडीए निदेशक पीएन मिश्रा ने बताया कि कल हमलोगों ने धनबाद के सर्किट हाउस में बैठक की थी और और केंद्रीय कमेटी की आज की बैठक में लिए जाने वाले निर्णय के बाद ही निर्णय लेने की बात कही थी. रांची में यहां के पदाधिकारी आज गये तो आज से ही सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया. सरकार के पास वे लोग मांग रखेंगे. उन्होंनेे बताया कि सामूहिक अवकाश पर बीडीओ, सीओ से लेकर संयुक्त एवं विशेष सचिव तक के पदाधिकारी चले गये हैं. धनबाद से रांची की आज की बैठक में धनबाद से एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, सभी बीडीओ व अन्य पदाधिकारी गये थे.
Advertisement
जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी सामूहिक अवकाश पर गये
धनबाद: बरकट्ठा के अंचलाधिकारी मनोज तिवारी की एसीबी के हाथों गिरफ्तारी के विरोध में राज्य भर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यहां के प्रशासनिक अधिकारी भी गुरुवार से 20 नवंबर तक सामूहिक अवकाश पर चले गये है. इस कारण प्रखंड, अंचल एवं समाहरणालय में काम-काज पर प्रभाव दिखा. रांची में केंद्रीय कमेटी की बैठक से […]
धनबाद: बरकट्ठा के अंचलाधिकारी मनोज तिवारी की एसीबी के हाथों गिरफ्तारी के विरोध में राज्य भर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यहां के प्रशासनिक अधिकारी भी गुरुवार से 20 नवंबर तक सामूहिक अवकाश पर चले गये है. इस कारण प्रखंड, अंचल एवं समाहरणालय में काम-काज पर प्रभाव दिखा.
अनुसचिवीय कर्मचारी भी आज कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे : इधर झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने भी एसीबी की कार्रवाई की निंदा करते हुए 17 नवंबर को कलमबंद हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. संघ के जिला मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा है कि बरकट्ठा के अंचल अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा गलत ढंग से जेब में रुपये रखकर फंसाया गया है. इससे पदाधिकारियों के साथ – साथ कर्मचारियों का भी मनोबल गिरा है. इसके विरोध में वे लोग कल कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने इसकी सूचना उपायुक्त को दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement