जिसे बेहतर और लंबा बनाने के लिए हमें हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए. जीवन और मौत की बीच एक तलवार लटकती रहती है, जिसका नाम है ‘बीमारी’. इसके अलावे डा एल राय, डा एमके सिंह, डा कौशल कुमार, डा अंजली कुमारी ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सुमिता खलखो तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई एक डाॅ देवेंद्र प्रसाद ने किया.
कार्यक्रम में मैथन ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के तापस नाग तथा उनकी टीम के सदस्यों ने सहयोग किया. इस मौके पर जितेश कुमार, गोविन्द मिश्रा, हैदर बेग, रणविजय कुमार, पूजा मिश्रा, मनीषा कुमारी मिथुन कुमार, प्रिया कुमारी नंदनी कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे.