ऑनलाइन जेइइ मेन 14 व 15 अप्रैल को होने की संभावना है. इससे पूर्व दिसंबर पहले सप्ताह में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होगी. पिछले वर्षों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगी. उसके बाद आवेदन में त्रुटि सुधार समेत अन्य प्रक्रिया पूरी होगी.
इसके लिए भी हर वर्ष की तरह तिथि निर्धारित होगी. मार्च दूसरे या तीसरे सप्ताह में बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा. उसके बाद निर्धारित तिथियों को ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद बोर्ड आंसर-की व ओएमआर जारी करेगा. अप्रैल के अंत तक जेइइ मेन के परिणामों की घोषणा की जायेगी. उसके बाद सफल अभ्यर्थी जेइइ एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस बार जेइइ एडवांस-2018 के आयोजन की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर को सौंपी गयी है. जेइइ एडवांस 20 मई को है. इस बार यह परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन होगी.