28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14-15 अप्रैल को हो सकती है जेइइ मेन ऑनलाइन परीक्षा

धनबाद: सीबीएसइ ने एनआइटी और आइआइआइटी में एडमिशन के लिए पेन-पेपर आधारित जेइइ मेन-2018 की तारीख की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा आठ अप्रैल को होगी. हालांकि अभी तक ऑनलाइन जेइइ मेन की तिथि तय नहीं है. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों समेत ऑनलाइन परीक्षा […]

धनबाद: सीबीएसइ ने एनआइटी और आइआइआइटी में एडमिशन के लिए पेन-पेपर आधारित जेइइ मेन-2018 की तारीख की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा आठ अप्रैल को होगी. हालांकि अभी तक ऑनलाइन जेइइ मेन की तिथि तय नहीं है. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों समेत ऑनलाइन परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी जायेगी.

ऑनलाइन जेइइ मेन 14 व 15 अप्रैल को होने की संभावना है. इससे पूर्व दिसंबर पहले सप्ताह में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होगी. पिछले वर्षों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगी. उसके बाद आवेदन में त्रुटि सुधार समेत अन्य प्रक्रिया पूरी होगी.

इसके लिए भी हर वर्ष की तरह तिथि निर्धारित होगी. मार्च दूसरे या तीसरे सप्ताह में बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा. उसके बाद निर्धारित तिथियों को ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद बोर्ड आंसर-की व ओएमआर जारी करेगा. अप्रैल के अंत तक जेइइ मेन के परिणामों की घोषणा की जायेगी. उसके बाद सफल अभ्यर्थी जेइइ एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस बार जेइइ एडवांस-2018 के आयोजन की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर को सौंपी गयी है. जेइइ एडवांस 20 मई को है. इस बार यह परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें