नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि चार चरणों में आवास योजना का काम चल रहा है. वर्ष 2015-16 में 539 आवास, दूसरे फेज 2016-17 में 1050 व तीसरे फेज 207-8 में 1905 आवास और चौथे फेज में 1633 आवास बनना है.
पहले व दूसरे फेज में लगभग 1400 आवास का काम अंतिम चरण में है. 18 लाख रुपया सालाना कमाने वाले को भी आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. वैसे लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा जो जुलाई 2015 से पहले शहर में रह रहे हैं. एक हलफनामा देना है जिसमें वर्णित हो कि उक्त परिवार का भारत में कहीं भी पक्का का मकान नहीं है.