Advertisement
पिट वाटर पर जुसको को डीपीआर बनाने का जिम्मा
धनबाद: पिट वाटर को ड्रिंकिंग वाटर बनाने की योजना पर गुरुवार को मेयर ने निगम व बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. वाटर सैंपलिंग व डीपीआर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि गरमी के पहले पिट वाटर को फिल्टर कर पीने योग्य बना दिया जायेगा. शुक्रवार […]
धनबाद: पिट वाटर को ड्रिंकिंग वाटर बनाने की योजना पर गुरुवार को मेयर ने निगम व बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. वाटर सैंपलिंग व डीपीआर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि गरमी के पहले पिट वाटर को फिल्टर कर पीने योग्य बना दिया जायेगा. शुक्रवार से 36 कोयला खदानों की पानी का सर्वे का काम शुरू होगा. टाटा कंपनी की कंसल्टेंट जुसको को डीपीआर बनाने का काम सौंपा गया है. साइड वेरिफिकेशन के बाद दो माह के अंदर डीपीआर तैयार करने का निर्देश जुसको को दिया गया है.
डब्ल्यूएचओ के स्टैंडर्ड का पानी है या नहीं इसके लिए वाटर एनालाइसिस भी कराया जायेगा. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त मनोज कुमार, बीसीसीएल के जीएम (पर्यावरण) मि राजू, अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया आदि उपस्थित थे.
आज खदानों के पानी का लिया जायेगा सैंपल : नगर आयुक्त ने बताया कि शुक्रवार को सभी 36 खदानों के पानी का सैंपल लिया जायेगा. बीसीसीएल जीएम (पर्यावरण) के स्तर से वाटर की सैंपलिंग की जायेगी. सीएमपीडीआइएल के लैब में वाटर सैंपल की जांच होगी. पानी की क्वालिटी की जांच के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
100 करोड़ खर्च, डीएमएफटी फंड से ली जायेगी राशि : नगर आयुक्त ने बताया कि योजना पर लगभग एक सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. डीएमएफटी फंड के लिए उपायुक्त को लिखा जायेगा. शुक्रवार से जुसको की टीम सभी खदानों का सर्वे करेगी. दो माह के अंदर डीपीआर बनाकर नगर निगम को सुपुर्द करेगी.
इन खदानों के पिट वाटर को शोधित करने का प्रस्ताव
1. पुलारीटांड़ माइंस 2.अमालगामाटेड बीओसीपी 3. महेशपुर यूजी 4. न्यू आकाश किनारी कोलियरी 5. कतरास चैतुडीह यूजी 6. अमालगामाटेड ब्लॉक 7. गोनूडीह केके कोलियरी यूजी 8.अमालगामाटेड धनसार इंडस्ट्रीज यूजी 9. केबी 5-6 पिट यूजी 10. पीबी प्रोजेक्ट यूजी साउथ बलिहारी 11. भागाबांध यूजी 12. शिमलाबहाल यूजी 13. बोर्रागढ़ यूजी 14. जयरामपुर माइंस 15. लोदना ओसी 17. जीनागोरा यूजी 18. लोहापट्टी 19. बसंतीमाता दहीबारी माइंस 21. खरखरी यूजी 22 जियलगोरा यूजी 23 मुनीडीह यूजी 24. इजे एरिया पिट 7 बी 25. नार्थ टिसरा ओसी 26 विक्टरी ओसीपी 27 कुस्तौर यूजी 28. बांसजोड़ा यूजी 29. हधादिया यूजी 30. लोदना मधुबन 31. भागा 2 नंबर यूजी 32. विक्टोरी 0 सीम 33. गोधर 26 नंबर यूजी 34. केंदुआडीह एबी सेक्शन यूजी 35. लोयाबाद यूजी 36. कुसुंडा ओसी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement