Advertisement
युवक पर तेजाब से हमले की फिर से जांच शुरू
धनबाद: बरटांड़ में कांड्रा गौशाला के युवक नवनीत कुमार झा पर नौ दिसंबर, 2009 को तेजाब से हमला कर बुरी तरह घायल कर देने के मामले की फिर से जांच शुरू हो गयी है. धनबाद थाना में दर्ज मामले 1076-2009 को पुलिस एफआरटी नो क्लू कर चुकी है. तेजाब फेंकने वाले को पुलिस नहीं खोज […]
धनबाद: बरटांड़ में कांड्रा गौशाला के युवक नवनीत कुमार झा पर नौ दिसंबर, 2009 को तेजाब से हमला कर बुरी तरह घायल कर देने के मामले की फिर से जांच शुरू हो गयी है. धनबाद थाना में दर्ज मामले 1076-2009 को पुलिस एफआरटी नो क्लू कर चुकी है. तेजाब फेंकने वाले को पुलिस नहीं खोज सकी है. पीड़ित को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
नवनीत ने अपनी मां के साथ मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत की थी. पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री ने जांच में लापरवाही बरतने वाले थानेदार व जांच पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने एसएसपी धनबाद से मामले में खुद जांच करने व संदिग्ध मोबाइल धारक का पता लगाकर कार्रवाई का निर्देश दिया है. पीड़ित को इलाज में मदद व नियमानुसार मुआवजा देने का भी आदेश दिया है. इसके बााद जिला पुलिस रेस हो गयी है. एसएसपी ने सिटी एसपी पीयूष पांडेय को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
2009 की है घटना : नवनीत की शिकायत पर धनबाद थाना में वर्ष 2009 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसने भागलपुर तिलका मांझी के संतोष कुमार पर संदेह जताया गया था. संतोष ने ही फोन कर उसे बरटांड़ बस स्टैंड बुलाया था. लेकिन वह खुद नहीं आया. इसी दौरान नवनीत पर तेजाब फेंक दिया गया. नवनीत ने पुलिस को एक मोबाइल नंबर दिया था, जिससे संतोष का कॉल आया था. पुलिस नंबर ट्रेस नहीं कर पायी. मामले में पहले दारोगा उमाशंकर प्रसाद अनुसंधानकर्ता थे. उनके तबादले के बाद एएसआइ चंदा उरांव को केस का प्रभार मिला. चंदा उरांव ने संतोष का नाम पता सत्यापन नहीं होने व मोबाइल धारक का पता नहीं चलने का उल्लेख किया है. सीनियर अफसर ने भी आंख मूंदकर आइओ की रिपोर्ट पर केस को क्लोज करने का आदेश दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement