21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदुआ की दो ज्वेलरी दुकानों में सेंध मार लाखों के माल उड़ाये

केंदुआ: शनिवार की देर रात चोरों ने केंदुआ बाजार में सेंधमारी कर दो ज्वेलरी दुकान विक्की वर्मा उर्फ आर्या सोनी व कुशवाहा ज्वेलर्स से लाखों की संपत्ति चुरा ली. पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर केंदुआडीह पुलिस ने दोनों दुकानों में जांच की. आसपास के दुकानदारों व पहरा देनेवाले बहादुर से भी पूछताछ की. बाजार में […]

केंदुआ: शनिवार की देर रात चोरों ने केंदुआ बाजार में सेंधमारी कर दो ज्वेलरी दुकान विक्की वर्मा उर्फ आर्या सोनी व कुशवाहा ज्वेलर्स से लाखों की संपत्ति चुरा ली. पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर केंदुआडीह पुलिस ने दोनों दुकानों में जांच की. आसपास के दुकानदारों व पहरा देनेवाले बहादुर से भी पूछताछ की. बाजार में कुछ दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. चोरी गये सामानों के बारे में पूछे जाने पर पीड़ित दुकानदारों ने केंदुआडीह पुलिस को आकलन कर सूची सौंपने की बात कहते हुए शिकायत दी.
कुशवाहा ज्वेलर्स के मालिक शिव नारायण कुशवाहा ने बताया कि उनका पुत्र शशांक कुशवाहा पटना गया हुआ है. दुकान का हिसाब-किताब वही देखता है. सोमवार को धनबाद पहुंचने पर पुलिस को चोरी गये सामानों की सूची सौंपी जायेगी.
शनिवार की देर रात चोरों ने स्व. सहदेव वर्मा की ज्वेलरी की दुकान के पीछे सेंधमारी कर चोरी की. फिर स्व. वर्मा की दुकान से सटे पांच इंच की दीवार में सेंध मार कर शिव नारायण कुशवाहा के कुशवाहा ज्वेलर्स में दाखिल हुए. कुशवाहा ज्वेलर्स की तिजोरी को तोड़ ज्वेलरी सहित अन्य सामान चुरा ले गये. स्व. सहदेव वर्मा की दुकान की दूसरी तरफ स्व. मदन लाल अग्रवाल की ज्वेलरी दुकान की दीवार में सेंधमारी के प्रयास के कुछ निशान पाये गये. हालांकि दीवार मजबूत होने से चोर सेंधमारी नहीं कर सके. कुशवाहा ज्वेलर्स के मालिक शिव नारायण कुशवाहा ने रविवार को दुकान खोली तो घटना का पता चला. उन्होंने बगल के दुकानदार विक्की वर्मा उर्फ आर्या सोनी को व पुलिस को सूचना दी.
सौंपेगे चोरी गये सामानों की सूची : इस संबंध में केंदुआडीह पुलिस ने पूछे जाने पर बताया कि चोरी गये सामानों की सूची अभी नहीं मिली है. हालांकि ज्वेलरी दुकान के संचालक ने शिकायत की है. चोरी गयी संपत्ति की सूची सोमवार को मिलेगी. मामले की जांच की जा रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

डीएसपी ने की जांच-पड़ताल : रविवार की संध्या धनबाद डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नवल शर्मा ने केंदुआ पहुंच कर घटनास्थल के समीप आसपास के लोगों से जानकारी ली. मौके पर केंदुआडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर संजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें