27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल में आंतरिक ऑडिट के लिए 14 फर्म का चयन

धनबादः बीसीसीएल ने कंपनी का लेखा-जोखा रखने व आंतरिक जांच के लिए 14 ऑडिट फर्म का पैनल तैयार किया है. इन ऑडिट फर्म को अगले तीन वित्तीय वर्ष यानी वर्ष 2014-17 तक के लिए अनुबंधित किया गया है. बीसीसीएल ने पिछले दिनों कंपनी का लेखा-जोखा रखने एवं वित्त संबंधी अन्य कार्यो के लिए इच्छुक फर्म […]

धनबादः बीसीसीएल ने कंपनी का लेखा-जोखा रखने व आंतरिक जांच के लिए 14 ऑडिट फर्म का पैनल तैयार किया है. इन ऑडिट फर्म को अगले तीन वित्तीय वर्ष यानी वर्ष 2014-17 तक के लिए अनुबंधित किया गया है. बीसीसीएल ने पिछले दिनों कंपनी का लेखा-जोखा रखने एवं वित्त संबंधी अन्य कार्यो के लिए इच्छुक फर्म से निविदा आमंत्रित की थी. भारत भर से कुल 193 ऑडिट फर्म ने इस निविदा में रुचि दिखाई थी. कोल इंडिया के नॉर्म्स व सीवीसी की गाइड लाइन्स को ध्यान में रखते हुए बीसीसीएल ने अंतिम रूप से कुल 14 फ र्म का चयन किया. कोल इंडिया की यह अनुषंगी इकाई हर तीन वर्ष के लिए आंतरिक ऑडिटर को अनुबंधित करती है.

इन फर्म का हुआ चयन

एचपी झुनझुनवाला एंड कंपनी, अग्रवाल सुबोध एंड कंपनी, घोष एंड एसोसिएट्स, बंद्योपाध्याय भौमिक एंड कंपनी, एसबीए एसोसिएट्स, डीपी सेन एंड कंपनी, पीडी रूंगटा एंड कंपनी, प्रणव घोष एंड एसोसिएट्स, गोयल एंड गोयल एसोसिएट्स, मंडल विश्वास दास लोध एंड कंपनी, धर्मेद्र श्रीवास्तव एंड एसोसिएट्स, सक्सेना पूजा एंड एसोसिएट्स, दास एंड एसोसिएट्स व राजेश कुमार एंड कंपनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें