21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाह, तलाक व दूसरी शादी में उलझा गैंग्स ऑफ वासेपुर

धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान का भांजा जियाउल रहमान उर्फ गोपी खान भी दूसरी शादी कर रहा है. लड़का व लड़की पक्ष में सहमति बन गयी है. जबकि गोपी की पहली पत्नी लाडली खान शनिवार को बैंक मोड़ थाना पहुंची. आरोप लगाया कि गोपी ने उसे घर से निकाल दिया है. लाडली ने बैंक मोड़ […]

धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान का भांजा जियाउल रहमान उर्फ गोपी खान भी दूसरी शादी कर रहा है. लड़का व लड़की पक्ष में सहमति बन गयी है. जबकि गोपी की पहली पत्नी लाडली खान शनिवार को बैंक मोड़ थाना पहुंची. आरोप लगाया कि गोपी ने उसे घर से निकाल दिया है. लाडली ने बैंक मोड़ थानेदार से कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

गोपी के खिलाफ पुलिस ने 498 (ए) के तहत महिला प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है. गुलजारबाग निवासी लाडली का कहना है कि गोपी से वर्ष 2010 में उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था. दंपती को एक तीन साल की बेटी है जिसका नाम मेहर है. लाडली का आरोप है कि गोपी उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. मारपीट कर घर से निकाल दिया. वह अपने मायके में रह रही थी. लाडली का कहना है कि उसे पता चला कि उसका शौहर गोपी निकाह करने वाला है

तो वह अपनी बेटी के साथ ससुराल पहुंची. लेकिन उसे घर में घुसने नहीं दिया गया. भगा दिया गया. लाडली कहना है कि उसके साथ बेटी की भी जिंदगी खराब हो रही है. लाडली अपने भाई व मायके वालों के साथ बैंक मोड़ थाना पहुंची थी. लाडली का कहना है कि वह अपने पति गोपी खान के साथ रहना चाहती है. बेटी के भ‌विष्य के लिए पति के साथ रहेगी.

पति अगर दूसरा निकाह कर लेता है तो भी उसे मंजूर है. वह ससुराल में पति के साथ ही रहेगी. लाडली कहना है कि कानून व गोपी की ओर से कोई रास्ता नहीं निकला तो वह अपनी बेटी के साथ जान दे देगी. अगर जान देगी तो गोपी व उसके परिवार वाले जिम्मेवार होंगे. लाडली की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में गोपी एंड कंपनी को भी तलब किया. गोपी की ओर से तलाक व एग्रीमेंट के कागजात पुलिस को दिये गये हैं.

लाडली से हो चुका है तलाक : गोपी
गोपी खान का कहना है कि पहली पत्नी लाडली की सहमति से वह तलाक ले चुका है. पत्नी से तलाक के कागजात पटना इमारये सरिया से आ चुका है. वन टाइम एग्रीमेंट भी हो चुका है. गोपी का कहना है कि वर्ष 2016 से ही लाडली को प्रतिमाह सात हजार रुपये दे रहा है. वह जेल में था तो बड़ा भाई बंटी लाडली के भाई मेराज खान को प्रतिमाह सात हजार रुपये देता रहा. जेल से बाहर आने के बाद वह खुद लाडली के भाई को प्रतिमाह पैसे देता है. संबंधित एकरारनामा पर लाडली के भाई मेराज व दूसरे पक्ष का भी हस्ताक्षर है. गोपी का कहना है कि वह बेटी को अपने साथ रखना चाहता है. लाडली इसके लिए तैयार नहीं है. लाडली 10 लाख रुपये व प्रतिमाह 10 हजार रुपये मांग रही है. वह अपनी बेटी के नाम छह लाख रुपये फिक्स डिपोजिट कर लाडली को प्रतिमाह सात हजार रुपये देने को तैयार हैं.
लाडली व उसका भाई 10 लाख व 10 हजार की मांग कर रहे हैं. संबंधित एग्रीमेंट भी भिजवाया था. अब बेवजह पुलिस में शिकायत कर उसके साथ परिवार को भी परेशान किया जा रहा है. अभी तक उसने दूसरी लड़की से निकाह नहीं किया है. रिश्ता तय हो गया है. विवाद सलटने के बाद निकाह कर लेंगे.
गोपी के दूसरे निकाह की गैंग्स में चर्चा : गोपी ने दूसरी शादी कर ली है. शादी शुक्रवार को ही हुई है. गोपी ने अपने करीबी की बहन से शादी की है. युवती वासेपुर की ही है. गोपी के परिजन निकाह की बात से इनकार कर रहे हैं. गोपी का रिश्ता केंदुआ की लड़की से तय होने की बात कह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें