इसके बाद 6 माह पहले आरोपी फिर उसकी बेटी को भगा ले गया था. इस पर उन्होंने अपनी बेटी की खुशी के लिए कोई कदम नहीं उठाया. अब मंटू कुमार और उसका बड़ा भाई टिच्चु सिंह कृष्णा चौहान पर अपनी बेटी को ले जाने का दबाव बना रहे हैं.
मंगलवार को जब वह धनतेरस की खरीदारी के लिए जा रहे थे तो बीएल कॉलोनी के रोड से गुजरते समय दोनों आ धमके और मारपीट कर उनके पास से 25 हजार रुपये और सोना की चेन छीन ली. जाते-जाते धमकी दी की उसका पिता डीएसपी का ड्राइवर है और भाई राहुल थाना प्रभारी की गाड़ी चलाता है, जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो. कृष्णा चौहान ने भूली ओपी में अपनी और अपनी बेटी की जानमाल की रक्षा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.