Advertisement
मिला साथ: बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी जगई भर के पक्ष में ढुलू समर्थकों ने किया आंदोलन, कार्मिक अधिकारी को बनाया बंधक
लोयाबाद: ग्रेच्युटी की राशि के लिए 24 सालों से लोयाबाद कोलियरी के बाबुओं का चक्कर लगा रहे सेवानिवृत्त कर्मी जगई भर को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को विधायक ढुलू महतो के समर्थक आगे आये. राणा प्रताप चौहान और हरेंद्र चौहान के नेतृत्व में समर्थकों ने लोयाबाद कोलियरी के कार्मिक पदाधिकारी मुकेश कुमार को कार्यालय […]
लोयाबाद: ग्रेच्युटी की राशि के लिए 24 सालों से लोयाबाद कोलियरी के बाबुओं का चक्कर लगा रहे सेवानिवृत्त कर्मी जगई भर को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को विधायक ढुलू महतो के समर्थक आगे आये. राणा प्रताप चौहान और हरेंद्र चौहान के नेतृत्व में समर्थकों ने लोयाबाद कोलियरी के कार्मिक पदाधिकारी मुकेश कुमार को कार्यालय के अंदर घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में जीएम प्रकाश चंद्रा ने दो दिनों के अंदर ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया, तब आंदोलनकारियों ने कार्मिक पदाधिकारी को मुक्त किया. रिटायर्ड कर्मी का यह मामला व्यवस्था में किस कदर दोष है, उसको दर्शाता है.
गाजीपुर से लगा रहा है दौड़ : जगई भर लोयाबाद कोलियरी में पंप आॅपरेटर था. वह एक जुलाई, 1993 को सेवानिवृत्त होने के बाद अपने पैतृक गांव गाजीपुर चला गया. ग्रेच्युटी की राशि के भुगतान के लिए वह गांव से लोयाबाद कोलियरी कार्यालय अक्सर आता और बाबुओं से राशि के भुगतान का आग्रह करता. इतने दिनों में न जाने कितने कार्मिक अधिकारी आये-गये, जो अधिकारी कार्यभार संभालता, कुछ न कुछ टिप्पणी कर नये कागजात की मांग करता. जगई अधिकारियों को कागजात देता रहा, लेकिन ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान नहीं हो सका. वह पैसे के लिए बाबुओं और अधिकारियों का दरवाजा खटखटाता रहा, किंतु किसी को उसकी बढ़ती उम्र और परेशानी की परवाह नहीं रही.
ढुलू समर्थकों को बतायी परेशानी
मंगलवार को भी वह अपने गांव से कोलियरी कार्यालय पहुंचा. कार्मिक पदाधिकारी से ग्रेच्युटी के बारे में बात की. अधिकारी ने रटा-रटाया जवाब दिया कि कागजात की जांच चल रही है. परेशान कर्मी कार्यालय के समक्ष बैठ गया. इसी बीच विधायक ढुल्लू महतो के कुछ समर्थक उसके पास आकर परेशानी के बारे में पूछे. कर्मी की परेशानी और दर्दभरी कहानी सुनकर समर्थक आक्रोशित हो उठे और उसी वक्त कार्मिक पदाधिकारी का घेराव कर बंधक बना लिया. पार्षद नंदोदुलाल सेन गुप्ता ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement