21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गोत्सव-2017: अष्टमी-नवमी की बारिश के बाद दशमी को सड़कों पर जनसैलाब, 335 में से 291 प्रतिमाओं का विसर्जन, अगले साल फिर अाना मां, हमे इंतजार रहेगा

धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के माहौल में मनी. अष्टमी और नवमी को हुई बारिश ने श्रद्धालुओं ने निराश किया. मेला में रोजगार करने वालों पर भी असर पड़ा. लेकिन इसकी कसर दशमी में पूरी हुई. साफ मौसम रहने के कारण बड़ी संख्या में लोग पूजा पंडालों में उमड़े. मेले में रौनक छा गयी. […]

धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के माहौल में मनी. अष्टमी और नवमी को हुई बारिश ने श्रद्धालुओं ने निराश किया. मेला में रोजगार करने वालों पर भी असर पड़ा. लेकिन इसकी कसर दशमी में पूरी हुई. साफ मौसम रहने के कारण बड़ी संख्या में लोग पूजा पंडालों में उमड़े. मेले में रौनक छा गयी. एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि 335 लाइसेंसी पंडालों में अब तक 291 जगह की प्रतिमाएं विसर्जित हो गयी हैं. बाकी प्रतिमाओं का विसर्जन दो अक्तूबर को हर हाल में कर देना है.
भावुक कर देने वाला सिंदूर खेला
इस बीच शहर के जिन पूजा पंडालों की प्रतिमाएं विजया दशमी को विसर्जित की गयी, वहां महिलाओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. हिंदी पट्टी के लोगों ने जहां मां की खोंइछा भरायी की रस्म पूरी की, वहीं बंगाली परंपरा के अनुसार सिंदूर खेला हुआ. माना जाता है कि देवी दुर्गा अपनी चार संतानों के साथ मैके आती है और जोरदार तरीके से स्वागत करने के बाद दशमी को उन्हें विदा किया जाता है. हीरापुर हरि मंदिर में परंपरागत तरीके से सिंदूर खेला हुआ. विसर्जन जुलूस में महिलाएं नाचती-गातीं कुछ दूर
तक गयीं.
रविवार को भी दर्शन को निकले भक्त : रविवार को शहर के स्टील गेट, तेतुलतल्ला मैदान, डीएवी स्कूल ग्राउंड पुराना बाजार, मनईटांड़, न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी पूजा पंडाल, धनसार पूजा पंडाल, नगर निगम व शास्त्री नगर पूजा पंडाल में माता विराजी हुईं थीं. जबकि हीरापुर हरिमंदिर, हीरापुर दुर्गा मंदिर, धैया सहित अन्य स्थानों पर शनिवार को विसर्जन कर दिया गया. रविवार को भी पूजा पंडालों में लोगों का आना जारी रहा. मेला में बच्चे झूला झूल रहे थे और खाने-पीने की दुकान में भीड़ थी.
पुटकी. पुटकी क्षेत्र के करकेंद, पुटकी बाजार, मुनीडीह, सियालगुदरी, भागाबांध व आसपास के इलाकों में दुर्गा पूजा व दशहरा धूमधाम से संपन्न हो गया. सभी स्थानों पर व्यवस्था को लेकर पूजा समिति सक्रिय रही. क्षेत्र के करकेंद, बालूडीह को छोड़ कर सभी प्रतिमाएं
विजयादशमी की देर रात विसर्जित कर दी गयी.
सीएमडी ने की भूली में पूजा-अर्चना : श्रमिक नगरी भूली में हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से दशहरा का त्योहार संपन्न हुआ. इस बार भूली के पूजा पंडालों में मां के दर्शन करने बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह भी सपरिवार पहुंचे तथा पूजा-अर्चना की. श्री सिंह ने भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच झारखंड मोड़, सी ब्लाॅक, ई ब्लाॅक सेक्टर दो, बी ब्लाॅक एवं ए ब्लॉक में बने भव्य पूजा पंडालों में पहुंचे, जहां पूजा कमेटी के सदस्यों ने उन्हें माता की चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया. इस मौके पर सीएमडी श्री सिंह ने भूलीवासियों को विजयदशमी की शुभकामना दी. मौके पर कमेटी के सचिव पारसनाथ यादव, रवि भूषण सिंह, रणविजय सिंह, लक्ष्मण, संतोष सिंह, रवि शंकर, जेसी झा, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें