रात्रि गश्ती के पहुंचने पर अपराधी जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले. जानकारी के अनुसार 20-25 अपराधी रात करीब एक बजे कोलियरी परिसर पहुंचे और सबसे पहले सुरक्षाकर्मी धनेश्वर जाना को हथियार के बल पर कब्जा में ले लिया. इसके बाद इंक्लाइन के ऊपर मौजूद नौ-दस कर्मियों को अपराधियों ने बंधक बनाकर हाजिरी घर में बंद कर दिया. कोलियरी प्रबंधक ने घटना की शिकायत पुलिस से की है.
Advertisement
हड़ियाजाम से फिर केबल लूट
निरसा: थाना क्षेत्र के इसीएल हरियाजाम कोलियरी के पास पांच-छह नंबर इंक्लाइन में सशस्त्र अपराधियों ने गुरुवार की रात फिर से धावा बोलकर करीब 70 हजार का केबल लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने एक दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर हाजरी घर में बंद कर दिया. इसके बाद पूरे कोलियरी परिसर में तांडव मचाते हुए […]
निरसा: थाना क्षेत्र के इसीएल हरियाजाम कोलियरी के पास पांच-छह नंबर इंक्लाइन में सशस्त्र अपराधियों ने गुरुवार की रात फिर से धावा बोलकर करीब 70 हजार का केबल लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने एक दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर हाजरी घर में बंद कर दिया. इसके बाद पूरे कोलियरी परिसर में तांडव मचाते हुए अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़कर केबल लूटा.
मिड डे मील की राशन चोरी : महुदा. सिंगड़ा पंचायत के अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय लखनपुर में बुधवार की रात मध्याह्न भोजन का चावल 150 किलो, दाल 2 किलो 200 ग्राम, एक केजी सरसों तेल चोरों ने ताला तोड़कर चुरा लिया. सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिरंची प्रसाद रजक ने महुदा थाना में दी.
एक सप्ताह से सक्रिय है केबल लुटेरे
केबल लुटेरों ने एक सप्ताह से कोलियरी क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. इस दौरान लाखों का केबल अपराधियों ने लूट लिया है. अपराधियों को न पुलिस का भय है और न ही इसीएल सुरक्षा टीम का. इससे पूर्व 27 सितंबर को हड़ियाजाम मोदी धौड़ा के ट्रांसफार्मर रूम से करीब दो सौ फुट, 25 नवंबर को इसीएल बैजना कोलियरी के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास, 23 सितंबर को भी चापापुर कोलियरी के कांटा घर में केबल व कंप्यूटर सामग्री की लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement