Advertisement
बीसीसीएल: फंक्शनल डायरेक्टर की मीटिंग में हुआ निर्णय, कलर ब्लाइंडनेस में रुके पांच के नियोजन को मंजूरी
धनबाद : बीसीसीएल में नये सीएमडी के पदभार लेने के साथ ही कंपनी के कामकाज में तेजी आ गयी है. बुधवार को कोयला भवन में सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) की मीटिंग में कलर ब्लाइंडनेस के कारण लंबित नियोजन के पांच मामले में एफडी ने अपनी मुहर लगाते हुए […]
धनबाद : बीसीसीएल में नये सीएमडी के पदभार लेने के साथ ही कंपनी के कामकाज में तेजी आ गयी है. बुधवार को कोयला भवन में सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) की मीटिंग में कलर ब्लाइंडनेस के कारण लंबित नियोजन के पांच मामले में एफडी ने अपनी मुहर लगाते हुए मंजूरी दे दी.
सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का निष्पादन समय पर होना चाहिए, अधिकारी बेवजह फाइलों को रोक कर उसमें धूल न जमायें. मौके पर निदेशक (वित्त/कार्मिक) केएस राजाशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय के अलावा कंपनी सचिव सहित अन्य संबंधित महाप्रबंधक उपस्थित थे.
लंबित मामलों के रिव्यू का निर्देश : सीएमडी श्री सिंह ने एफडी की मीटिंग में लंबे समय से लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उन्हें रिव्यू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नयी परियोजना सहित अन्य निविदा (टेंडर)में जीएसटी को जोड़ एफडी के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही.
2014 से लंबित था नियोजन का मामला
वर्ष 2014 से ही इजे एरिया (भौंरा) के वैद्यनाथ मुखर्जी (पिता स्वर्गीय काली चरण मुखर्जी), कुसुंडा एरिया के प्रकाश मिश्रा (पिता स्वर्गीय रसराज मिश्रा) व सिजुआ एरिया के सुनील कुमार चौहान (पिता स्वर्गीय शिव कुमार चौहान) सहित अन्य दो आश्रितों के नियोजन का मामला लंबित था. मामले को कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री वाइएन उपाध्याय ने प्रमुखता से उठाया था. एफडी की मुहर लगने के पश्चात इन सभी के नियोजन का रास्ता साफ हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement