27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध. निरसा क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल चरम पर रामकनाली-चापापुर पथ पर, बाइक सवारों से लूट

निरसा: अपराधियों की पिटाई से घायलों में से तीन को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सजगता व समय पर पुलिस के पहुंचने से चापापुर जंगल से बाइक बरामद हो गयी. बताया जाता है कि वैद्यपुर निवासी अनवर अंसारी बाइक संख्या जेएच10 बीएफ-8624 से वाहन चालक शहराज निवासी शरताज अंसारी एवं खलासी टोपाटांड़ […]

निरसा: अपराधियों की पिटाई से घायलों में से तीन को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सजगता व समय पर पुलिस के पहुंचने से चापापुर जंगल से बाइक बरामद हो गयी. बताया जाता है कि वैद्यपुर निवासी अनवर अंसारी बाइक संख्या जेएच10 बीएफ-8624 से वाहन चालक शहराज निवासी शरताज अंसारी एवं खलासी टोपाटांड़ के बलराम बाउरी को लेकर निरसा से बैदपुर जा रहे थे.

चापापुर 10 नंबर आउटसोर्सिंग के समीप पर जंगल में 25-30 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने सड़क पर कांटेदार तार बिछाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. तार देखकर जैसे ही अनवर ने बाइक रोका अपराधियों ने तीनों पर हमला कर दिया. मारपीट में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद अपराधी बाइक लेकर जंगल की ओर भाग गये.

अपराधियों के जाने के बाद तीनों ने हो-हल्ला शुरू किया. हल्ला सुनकर कांटाबन के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. अनवर ने मोबाइल ले अपने पिता से बात की. सूचना पाकर उनके पिता का मित्र नंदलाल धीवर ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे और निरसा पुलिस को जानकारी दी. इसी स्थल पर रात करीब नौ बजे निरसा के कोड़ाडंगाल निवासी विपिन साधु से अपराधियों ने बाइक के अलावे दो मोबाइल, पैसा, कपड़ा छीन लिया. जब वह इसकी सूचना देने निरसा थाना पहुंचे, तभी दूसरी घटना घट गयी. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी सदल-बल पहुंचे और अपराधियों की खोज शुरू की. इस दौरान लूटी गयी बाइक जंगल से बरामद कर ली गयी. घायल अनवर, बलराम व शरताज का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें